आवास सहायक के द्वारा मोटी रकम लेकर किया जा रहा है, दूधपुरा मे बिना घर बनाए आवास भुगतान

 आवास सहायक के द्वारा मोटी रकम लेकर किया जा रहा है, दूधपुरा मे बिना घर बनाए आवास भुगतान 

जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट 

    प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास सहायक की धांधली 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 जुलाई,2021) । समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत दुधपुरा पंचायत के आवास सहायक हरितोष ठाकुर के द्वारा खुलेआम वसूली जारी है । जहां लाभुकों से भुगतान के नाम पर 15000 से लेकर 25000 तक लिया जा रहा है । वहीं कुछ लाभुकों को बिना घर बनाए ही भुगतान किया गया है । जबकि एक ऐसा लाभुक भी है जिसके मरने के बाद भी अंतिम किस्त का भुगतान किया गया। जबकि तीनों किस्त का भुगतान होने के बाद भी अब तक घर नहीं बना है इस और पदाधिकारियों की कोई नजर नहीं है जबकि ऐसा मामला पूरे पंचायत में दर्जनों है जिसका घर नहीं बना है और भुगतान किया जा चुका है ।

 ग्रामीणों का कहना हुआ है कि गरीब लोग को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है वही जिनके पास पक्के का मकान बना हुआ है उसे ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल रहा है ।

जब इस बाबत पंचायत के मुखिया जी से जानकारी ली गई तो उन्होंने जवाब दिया आवास सहायक किन्ही जनप्रतिनिधि का बात नहीं मानते हैं जब आप समझ सकते हैं जब पंचायत के प्रतिनिधि का बात नहीं मानते हैं तो अपने मनमाने ढंग से पंचायत में काम कर रहे हैं। वहीं इस संबंध में आवास सहायक से सम्पर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनके द्वारा फोन उठाना उचित नहीं समझे ।

वहीं इस संबंध में समस्तीपुर DDC से पूछने पर उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्य करने वाले दोषी आवास सहायक को जाँच के बाद सीधा बर्खास्त किया जाएगा ।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित