राष्ट्रीय सर्वव्यापी आशा कार्यकर्ताओं का हड़ताल के तहत सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा

 राष्ट्रीय सर्वव्यापी आशा कार्यकर्ताओं का हड़ताल के तहत सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा 

दरभंगा जिला ब्यूरो चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट 

आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

बहेरी/दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 अगस्त,2020 ) । राष्ट्रीय सर्वव्यापी आशा कार्यकर्ताओं का हड़ताल के तहत सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा । बताया जाता है कि बहेरी प्रखंड के सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशाओं के द्वारा 06 तारीख से 09 तारीख तक राष्ट्रीय सर्वव्यापी हड़ताल चल रहा है । जिसमें आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा अपनी मांगों को पूरा करने को लेकर सरकार से मांग किया जा रहा है की हम लोगों को स्थाई कर्मचारी बनाया जाए और हम लोगों को नियुक्ति पत्र बना के दिया जाए एवं आशा फैसलेटर को 21000 का मानदेय वेतन दिया जाए । इससे पूर्व में जनवरी में इन लोगों के मांगों पर  सरकार ने ₹1000 मानदेय देना शुरू किए और बचे हुए राशि का भी भुगतान किया जाए ।

उपरोक्त जानकारी कौशलेंद्र कुमार वर्मा महासचिव ने देते हुए कहा कि बिहार राज्य आशा संघ एटक के द्वारा ऑल इंडिया स्कीम वर्कर संयुक्त फोरम एवं आशा संयुक्त संघर्ष मंच की ओर से राष्ट्रव्यापी हड़ताल 06 से 09 अगस्त अपनी मांगों को लेकर सामुहिक हड़ताल किया जा रहा है जिसके तहत आज दूसरे दिन भी अपनी मांगों की पूर्ति के लिए धरना प्रदर्शन किया गया । मालूम हो की राज्य के 90000 आशा विभिन्न मांगों को लेकर आशा संयुक्त संघर्ष मंच की ओर से 06 से 09 अगस्त तक प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी के समक्ष धरना प्रदर्शन कर रहे है । मालूम है की आशा ने विभिन्न सवालों को लेकर 06 से 08 अगस्त तक राष्ट्रव्यापी हड़ताल एवं 09 अगस्त को जेल भरो आंदोलन या सत्याग्रह करने का फैसला लिया है ।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti....

Comments