वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की जांच शिविर में सैकडों लोगों का लिया गया सैंपल

 वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की जांच शिविर में सैकडों लोगों का लिया गया सैंपल

रोषड़ा ब्यूरो बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट

मंगल गढ़ मध्य विद्यालय प्रांगण में कोराना जांच शिविर का आयोजन किया गया।

रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 अगस्त, 2020 ) । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की जांच शिविर में सैकडों लोगों का लिया गया सैंपल ।

बताया जाता है कि  रोसड़ा अनुमंडल अन्तर्गत हसनपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगलगढ़ परिसर में डॉ० श्याम किशोर प्रसाद के निर्देशन में मिथिलेश कुमार शर्मा, अंबुज कुमार मिश्र, धर्मेंद्र कुमार, माया कुमारी एएनएम, यूनिसेफ के रणधीर कुमार सिंह, केयर के राजेश कुमार

इत्यादि सहित क्षेत्र के सभी आशा कार्यकर्ता ममता देवी, संगीता कुमारी, बेला कुमारी , सुमित्रा यादव, मुखिया पुत्र दीपक कुमार साह आदि लोग की मौजूदगी में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण वायरस की सैैंपल जांंचकी  मध्यविद्यालय मंगलगढ़ पर की गई । सैंपल जांचके लिऐ ग्रामीणों की लगी लंबी लाईन जिसमें 58 लोगों को जांच समाचार भेजे जाने तक किया गया तथा 50 लोग लाइन में जांच के लिए खड़े थे । 

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti...

Comments