जल जमाव से ग्रमीणों को हो रहा है परेशानी
जल जमाव से ग्रमीणों को हो रहा है परेशानी
हमारे संवाददाता शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट
बीच सड़क मार्ग में गढ्ढे में जमा महीनों से पानी
वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 अगस्त, 2020 ) । वारिसनगर प्रखण्ड के मुख्य सड़क जो कि डरसुर बांसडीह जाती है । वह रहुआ पश्चिम के दलित बस्ती के पास थोड़ा बारिस होता कि सप्ताह भर तक, पानी लगी रहती है। जिससे भयंकर बीमारी फैलने की हमेशा आशंका बनी रहती है।परन्तु, प्रशासन की नजर एकदम नही पड़ती। जिससे आने जाने वालों को मजबुरी है । पानी हेलकर बाजार जाना पड़ता है ।
समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti..
Comments