रोसड़ा उच्च विद्यालय में दूसरे दिन 1194 मतदानकर्मियों ने लिया मतदान प्रक्रिया संबंधी प्रशिक्षण

 रोसड़ा उच्च विद्यालय में दूसरे दिन 1194 मतदानकर्मियों ने लिया मतदान प्रक्रिया संबंधी प्रशिक्षण

जनक्रान्ति कार्यालय से नगर संवाददाता आमिर खान की रिपोर्ट

                   प्रशिक्षण लेते मतदान पीठासीन पदाधिकारी

रोसड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 अक्टूबर,2020 )। मंगलवार को विधान सभा चुनाव को लेकर प्रथम मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण दूसरे दिन भी जारी रहा। मंगलवार को रोसड़ा उच्च विद्यालय में आयोजित प्रशिक्षण में कुल 1194 प्रथम मतदान पदाधिकारियों ने भाग लिया। प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए आरओ सह एसडीओ ब्रजेश कुमार ने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मास्क-ग्लब्स का उपयोग करने एवं सोशल डिस्टेंश का पालन करने पर बल दिया।


मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रमोद कुमार, अनुपम कुमार सिन्हा, विश्वनाथ सिंह, मदन कुमार, पवन कुमार शर्मा, विनय कुमार, कौशल किशोर क्रांति, प्रेमचन्द्र प्रकाश, रामउदय सिंह, सुनील कुमार महतो आदि ने मतदान प्रक्रिया से संबंधित तकनीकी टिप्स दिये। उन्हें बताया गया कि मतदान के दिन वे प्रत्येक दो - दो घंटें पर पुरुष और महिला वोटरों की संख्या की जानकारी स्थानीय प्रशासन को उपलब्ध कराते रहेंगे। मतदाता मास्क लगाए बिना मतदान नहीं कर सकेंगे।

समस्तीपुर कार्यालय से रोषड़ा नगर संवाददाता आमिर खान की रिपोर्ट प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti.....

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित