आंदोलन की सफलता को लेकर सघन जनसंपर्क अभियान के तहत पर्चे बांटे गये

 आंदोलन की सफलता को लेकर सघन जनसंपर्क अभियान के तहत पर्चे बांटे गये


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट



तैयारी पूरी,प्रखंड-अंचल पर घेरा डालो- डेरा डालो आंदोलन बुधवार से- सुरेन्द्र

राशन, पहुंच पथ, आधार सुधार केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र, जर्जर सड़क, नाला, बिजली आदि प्रमुख मुद्दे

ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 मई 2022 ) । ताजपुर प्रखंडान्तर्गत चकहैदर हौदा का गायब रजिस्टर टू उपलब्ध कराने, प्रखण्ड पर आधार सुधार केंद्र शुरू करने, खाली पड़े भवन में आंगनबाड़ी केंद्र चलाने, नप क्षेत्र में नाला निर्माण शुरू करने, वार्ड एवं पंचायत स्तर पर सर्वे कर पात्र- अपात्र राशनकार्डधारी को चिंहित करने समेत वंचितों को राशनकार्ड देने, छूटे सदस्यों का नाम जोड़ने आदि मांगों को लेकर 1 जून, 11 बजे से अंचल- प्रखण्ड मुख्यालय पर भाकपा माले के बैनर तले अनिश्चितकालीन घेरा डालो- डेरा डालो आंदोलन की तैयारी पूरी कर ली गई है।


 

इस आशय की जानकारी देते हुए भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि उक्त आंदोलन में बड़ी भागीदारी दिलाने हेतु ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, बंदना सिंह, शंकर सिंह, बासुदेव राय आदि के नेतृत्व में प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में पर्चा वितरण करते हुए सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया है ।


 

माले नेता सुरेन्द्र ने कहा कि प्रखण्ड के अधिकारीगण जन समस्याओं के प्रति लापरवाह हैं ।आधार सुधार केंद्र महीनों से बंद पड़ा है। लोगों को आधार कार्ड सुधार के लिए बगल के मोरबा प्रखण्ड या समस्तीपुर का रूख करना पड़ता है । आंगनबाड़ी भवन बनकर 5 वर्षों से तैयार है लेकिन उसमें केंद्र नहीं चलाया जा रहा है। पंचायत में जाने के बजाय आफिस में बैठकर पात्र राशनकार्ड बंद कर दिया जाता है । वर्षात में डूबे रहने वाले ताजपुर बाजार में नाला निर्माण शुरू नहीं किया गया है।


  उन्होंने कहा कि उक्त समस्या को लेकर अधिकारियों से लगातार मिला गया लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला।
  उन्होंने ताजपुर वासियों से अपील किया है कि उक्त आंदोलन में बड़ी भागीदारी दिलाकर सफल बनाएं ।

 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments