बिजली संकट दूर करने की मांग लेकर माले का प्रतिनिधिमण्डल अधीक्षण अभियंता को संबोधित स्मार-पत्र सौंपा

 बिजली संकट दूर करने की मांग लेकर माले का प्रतिनिधिमण्डल अधीक्षण अभियंता को संबोधित स्मार-पत्र सौंपा



स्मार्ट मीटर डेमो करे विभाग अन्यथा होगा आंदोलन - सुरेन्द्र प्रसाद सिंह

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 अक्टूबर, 2021)। समस्तीपुर जिला के ताजपुर प्रखंड के ताजपुर बाजार क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आंखमिचौनी दूर कर नियमित विधुत आपूर्ति की मांग समेत स्मार्ट मीटर को सार्वजनिक रूप से डेमो करने,ऑभरलोड दूर करने को लेकर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने, तमाम जर्जर वायर को बदलकर इंसूलेटेड वायर लगाने, खराब पड़े ट्रांसफार्मर, एबी स्वीच, हैंडल आदि की गड़बड़ी दूर करने, मिस्त्री, कर्मी की कमी दूर कर नियमित कम से कम 20 घंटे विधुत आपूर्ति करने की मांग को लेकर माले प्रखण्ड सचिव सह जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में आइसा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, मो० सगीर आदि की 05 सदस्यीय टीम ने अधीक्षण अभियंता को संबोधित स्मार-पत्र सौपकर मांगों को तत्काल पूरा करने अन्यथा आंदोलन चलाने की चेतावनी शनिवार को विधुत विभाग को दी है। उन्होंने ताजपुर समेत संपूर्ण  जिला में कम से कम 20 घंटे निर्बाध विधुत आपूर्ति करने की मांग की है।


  

इस आशय की जानकारी देते हुए माले सह बिजली आंदोलन के चर्चित नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि ताजपुर में कभी भी 3 घंटे तक भी नियमित बिजली की आपूर्ति नहीं की जाती है। यहाँ कई फीडर से बिजली मिलती है । इसमें बड़ी असमानता है । सड़क की एक ओर बिजली जलती रहती है तो दूसरी तरफ गायब रहती है. कई जगह पोल गिरे पड़े हैं । ट्रांसफार्मर पर ऑभरलोड है । बिजली आती भी है तो लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। कहीं तार टूटे रहते तो कहीं ट्रांसफार्मर से धुंआ निकलता रहता है ।


बाबजूद इसके हाल में डीएस 02 बिल की वसूली की जानकारी मिल रही है । फेज गलने, तार टूटने आदि की शिकायत करने पर गड़बड़ी दूर करने में मानव बल की समस्या बताकर टालमटोल किया जाता है । इससे आम उपभोक्ताओं के साथ धंधे-व्यवसाय भी चौपट हो रहे हैं ।
माले नेता ने उक्त गड़बड़ी तत्काल दूर नहीं करने पर 10 अक्टूबर से जिला से लेकर प्रखण्ड-पंचायत स्तर पर जनता एवं अन्य संगठनों, दलों को साथ लेकर आंदोलन चलाने की घोषणा की है ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments