26 नवंबर को प्रखण्ड एवं 02 दिसंबर को मनरेगा एवं नप कार्यालय पर धरना देने का प्रखण्ड कमिटी की बैठक में लिया गया निर्णय

 26 नवंबर को प्रखण्ड एवं 02 दिसंबर को मनरेगा एवं नप कार्यालय पर धरना देने का प्रखण्ड कमिटी की बैठक में लिया गया निर्णय

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

कमिटी सदस्यों द्वारा अभियान चला कर सदस्यता, नवीनीकरण, शाखा, लोकल, पंचायत सम्मेलन 15 दिसंबर तक पूरा करने का निर्णय- प्रो० उमेश कुमार


ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 नवंबर 2021)। रोषड़ा सफाईकर्मी की पुलिस पिटाई से हुई हत्या एवं गुनाई बसही बच्ची हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच कराने, दोषियों को गिरफ्तार करने, परिजनों को 20 लाख रूपये मुआवजा एवं सरकारी नौकरी देने, मोतीपुर वार्ड-10 एवं रहीमाबाद वार्ड-5 में जर्जर सड़क बनाने, बाजार समेत संपूर्ण नगर परिषद क्षेत्र में नाला निर्माण करने, सड़क, गली, मुहल्ले में प्रकाश एवं सफाई की व्यवस्था करने, खाद की कमी को दूर करने, प्रखण्ड में बढ़ रही हत्या-अपराध पर रोक लगाने, सीओ कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार - मनमानी पर रोक लगाने आदि की मांग को लेकर 22 नवंबर को प्रखण्ड मुख्यालय एवं 02 दिसंबर को मनरेगा- नगर परिषद कार्यालय पर धरना- प्रदर्शन करने का निर्णय रविवार को गांधी चौक पर संपन्न भाकपा माले प्रखण्ड कमिटी की बैठक में लिया गया ।


बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया । पर्यवेक्षण जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार ने किया । सोनिया देवी, अनीता देवी, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, नौशाद तौहीदी, मो० एजाज, शंकर सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, बासुदेव राय, मो० अबुबकर, जीतेंद्र सहनी, मुकेश कुमार गुप्ता, मनोज साह आदि ने बैठक में अपने- अपने विचार व्यक्त किये ।


 

मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार ने कहा कि 15 दिसंबर तक सदस्यता, नवीकरण करते हुए शाखा, लोकल, पंचायत सम्मेलन का कार्य पूरा कर लेना है । उन्होंने कहा कि माले आंदोलन के मोर्चे पर ताजपुर की सबसे बड़ी पार्टी है। हमें सांगठनिक एवं राजनीतिक रूप से भी बड़ी पार्टी बनने के कार्यभार को अपने हाथों में लेना चाहिए ।
  माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने प्रखण्ड के हरेक समस्याओं की समाधान हेतु तत्पर भाकपा माले, जनसंगठनों एवं आंदोलनों को मजबूती देने की अपील ताजपुर वासियों से की ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित