प्रीपेड बिजली मीटर की कुव्यवस्था के खिलाफ़ भाकपा माले ने शुरू किया जनसंपर्क

  प्रीपेड बिजली मीटर की कुव्यवस्था के खिलाफ़ भाकपा माले ने शुरू किया जनसंपर्क


प्रदर्शन के लिए 28 अक्टूबर को 11 बजे दिन में चीनी मिल चौराहा पर होना हैं ईकट्ठा : सुरेन्द्र प्रसाद सिंह

28 अक्टूबर को चीनी मिल चौक विधुत कार्यालय पर होगा सर्वदलीय प्रदर्शन

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 अक्टूबर 2021 )। बिजली के प्रीपेड मीटर को सरकारी फरमान द्वारा घरों में जबरिया लगाया जा रहा है । वहीं विलंब शुल्क के साथ बकाए भुगतान की पुरानी व्यवस्था खत्म कर दी गई है । कनेक्शन तत्काल काट दिया जा रहा है । जिन गरीब-निम्न-मध्यवर्गीय घरों के खर्च में भोजन व दवाएं सबसे प्राथमिक हुआ करती हैं, उनके ऊपर बिजली शुल्क के तत्काल भुगतान का अतिरिक्त बोझ डाल दिया गया है । विभाग द्वारा पहले लाखों-लाख रूपये बकाया रखने वाले सरकारी दफ्तरों, अधिकारियों के आवासों का बिजली काटकर प्रीपेड मीटर लगाना चाहिए ताकि उन्हें भी मीटर की खामियाजा भोगना पड़े और साथ ही जनता में सही संदेश जा सके । 


पहले आंदोलन के दबाव में डेमो करने के दौरान गड़बड़ी पकड़ाने पर अंशु टीजीएल को बैन कर चुकी विभाग इस वार डेमो करने से भाग रही है ।
लगातार महंगी की जा रही बिजली के उपभोग की गलत रीडिंग की भी खबरों के साथ मीटर तेज चलने की खबरें भी आ रही हैं ।
प्रीपेड मीटर द्वारा मनमाने तरीके से पैसा काटने की जानकारी भी मिल रही है ।
निजी क्षेत्र को लाभ पहुंचाने के लिए लाया गया इस जनविरोधी फैसले के खिलाफ मौजूद व्यापक विक्षोभ प्रतिवाद की मांग कर रहा है । इसे लेकर समस्तीपुर के चीनी मिल चौक स्थित विधुत कार्यालय  प्रदर्शन के लिए 28 अक्टूबर को 11 बजे चीनी मिल चौराहे के पास इकट्ठा होना है, जहां से विद्युत भवन की ओर बढ़ा जाएगा ।


कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर शहर के मवेशी अस्पताल के पास सर्वदलीय जन संपर्क अभियान के दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए चर्चित बिजली आंदोलनकारी सह भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने अपने अध्यक्षीय संबोधन के दौरान कहा । उन्होंने शहर वासियों, आम लोगों, सभी दलीय संगठन एवं कार्यकर्ताओं से इस जरूरी प्रदर्शन में भाग लेकर सफल बनाने की अपील की ।
मौके पर मो० सगीर, मनोज शर्मा, मनोज सिंह, देवनारायण सिंह, संजीत शर्मा, सोनू आदि उपस्थित थे ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।  

Comments