झूठा मुकदमा 431/21 समाप्त करने को लेकर इनौस- माले ने किया वैनी थाने का घेराव

 झूठा मुकदमा 431/21 समाप्त करने को लेकर इनौस- माले ने किया वैनी थाने का घेराव


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


शराब माफिया, भूमाफिया, दलालों द्वारा थाना चलाने पर रोक लगे- माले

निर्दोष पर झूठा मुकदमा करने पर रोक लगे- इनौस

ताजपुर/पूसा/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 नवंबर, 2021)। झूठा मुकदमा 431/21 में  इनौस, माले समेत निर्दोष ग्रामीणों को अभियुक्त बनाने जाने के खिलाफ मुकदमे की समाप्ति, बढ़ते हत्या-अपराध, शराब बिक्री, भू - माफिया पर रोक लगाने आदि मांगों को लेकर इनौस-भाकपा माले के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने माले जिला कमिटी सदस्य अमित कुमार, राम कुमार, आशिफ होदा, सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में नारे लगाते हुए जुलूस निकालकर थाने का आक्रोशपूर्ण घेराव किया ।

इस दौरान थाने के आसपास चाक- चौबंद पुलिसिया व्यवस्था प्रशासन द्वारा किया गया था।
जोरदार नारेबाजी के बाद मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया ।

बासुदेव राय, मुकेश कुमार गुप्ता, भूपन तिवारी, कृष्ण कुमार, दिनेश कुमार सिंह, चांद बाबू, अरशद कमाल बबलू, संतोष कुमार, मनोज कुमार, नौशाद तौहीदी, में एजाज़, मो० सज्जाद, मो० शकील, सरवर वसीम, मो० सद्दाम, मुजफ्फर ईमाम, आफताब अहमद, मो० परवेज समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने सभा को संबोधित किया।


थानाध्यक्ष समेत अन्य अधिकारियों के बुलावा पर 05 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने स्मार- पत्र सौंपकर झूठा मुकदमा 431/21 को समाप्त करने, शराब बिक्री पर रोक लगाने, दलालों के सहारे थाना चलाने पर रोक लगाने, बढ़ते हत्या- अपराध पर रोक लगाने की मांग अन्यथा आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।

मामला को समाप्त करने में सहयोग करने की थानाध्यक्ष के पेशकश के बाद थाना घेराव कार्यक्रम को समाप्त किया गया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments