बढ़ती महंगाई तथा दवा के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि और विसंगतियां पर बी.एस.एस.आर यूनियन ने किया परिचर्चा बैठक आयोजित

 बढ़ती महंगाई तथा दवा के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि और विसंगतियां पर बी.एस.एस.आर यूनियन ने किया परिचर्चा बैठक आयोजित


बैठक में बेतहाशा मूल्य वृद्धि और महंगाई के खिलाफ 09 अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन के दिवस पर पुरजोर आंदोलन करने का लिया गया निर्णय

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 जुलाई, 2021 ) । बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन इकाई समस्तीपुर के द्वारा बी.एस.एस.आर. यूनियन कार्यालय में नेतृत्वकर्ता साथियों की सभा में बढ़ती महंगाई तथा  दवा के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि और विसंगतियां पर चर्चा किया गया । साथ ही साथ श्रमिक कानूनों में संशोधन पर चर्चा , श्रमिक कानून विसंगतियों और आने वाले समय में यह श्रमिक कानून गुलामी से भरा हुआ है l
दवा संबंधी कानूनों तथा बेतहाशा मूल्य वृद्धि और दवा संबंधित विसंगतियों को लेकर बी.एस.एस.आर. यूनियन ने 08 अगस्त 2021 को *ड्रग कन्वेंशन* करने का निर्णय लिया । जिसमें समस्तीपुर जिले के तमाम दवा प्रतिनिधि आर बुद्धिजीवी वर्ग को साथ लेकर यह  कन्वेंशन किया जाएगा l जिसमें भारत सरकार की दवा संबंधी और स्वास्थ्य संबंधी गलत नीतियों का भंडाफोड़ किया जाएगा l


बेतहाशा मूल्यवृद्धि और महंगाई के खिलाफ  मुकम्मल आवाज उठाने का निर्णय बी.एस.एस.आर. यूनियन के नेतृत्वकर्ता साथियों के मीटिंग में लिया गया l पेट्रोल , डीजल , एल.पी.जी. , खाद्य तेल तथा अन्य उपभोक्ता सामग्रियों में बेतहाशा मूल्य वृद्धि और महंगाई के खिलाफ भी आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है , जो 09 अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन के दिवस पर पुरजोर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया l
दवा कंपनी के मालिकों और प्रबंधन के मनमानी के खिलाफ भी आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है l साथ ही साथ यह निर्णय लिया गया है की जिस किसी दवा कंपनी में किसी भी दवा प्रतिनिधि को प्रताड़ित किया जाएगा उस प्रबंधन के सामने शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का निर्णय l  सरकार से यह मांग रखा गया है की किसी भी श्रमिक दवा प्रतिनिधि का तनख्वाह तथा काम करने में खर्च राशि में किसी भी प्रकार की कटौती बर्दाश्त नहीं किया जाएगा l श्रमिकों पर हो रहे हमले के खिलाफ बी.एस.एस.आर. यूनियन पुरजोर आवाज उठाएगा l

कमरतोड़ महंगाई , दवा के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि , श्रमिक कानूनों में उल्लंघन , श्रमिक कानून को गुलामी  बनाने के विरोध में , रोजगार में वृद्धि करने तथा आमजन के बढ़ते हुए विभिन्न परेशानियों के खिलाफ भी बी.एस.एस.आर. यूनियन अपनी आवाज को बुलंद करने का निर्णय लिया है l और आमजन से आशा करते हैं की वह हमारे आंदोलन में शरीक हो और एक बेहतर भविष्य के लिए अपनी आवाज को बुलंद करें l
परिचर्चा सभा में अनुपम कुमार , पार्थो सिन्हा , शशिकांत , अविनाश राय , मनीष कुमार , अनिल कुमार , बलबीर कुमार , राम निरंजन राय , विश्वनाथ राय , अभिषेक कुमार सिंह , अजय कुमार चंद्र प्रसन्न , शंभू नाथ मिश्रा , इत्यादि लोकल कमेटी के साथी उपस्थित थे l उपरोक्त जानकारी श्याम सुंदर कुमार सचिव बी.एस.एस.आर. यूनियन इकाई समस्तीपुर द्वारा वाट्सएप माध्यम से प्रेस को दिया गया ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित