बिहार में नल के जल के लिए हर परिवार को देने होंगे 30 रुपये प्रति माह, जानिये कितना मिलेगा लोगों को पानी

 बिहार में नल के जल के लिए हर परिवार को देने होंगे 30 रुपये प्रति माह, जानिये कितना मिलेगा लोगों को पानी  

जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट 

            हर घर जल नल योजना की हो रहा बंटाधार

पटना/मुजफ्फरपुर/दरभंगा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 जनवरी, 2021 ) । बिहार में नल के जल के लिए हर परिवार को देने होंगे 30 रुपये प्रति माह, जानिये कितना मिलेगा लोगों को पानी । बताते हैं कि मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत अब हर परिवार को 30 रुपये प्रति माह देने होंगे । इसे लेकर विभागीय स्तर पर सहमति बन गयी है, लेकिन इसे लागू करने से पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह फाइल भेजी गयी है, ताकि इस पर अंतिम निर्णय हो सकें । विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 30 रुपये लेने के बाद रसीद भी दी जायेगी । यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगा । 

जानकारी के मुताबिक अभी वर्तमान में एक करोड़ 65 लाख से अधिक परिवारों को मिल रहा शुद्ध जल

-------------------------------------------------------------------------------------

मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत एक लाख 14,691 वार्डों के एक करोड़ 83 लाख से अधिक परिवारों को नल से शुद्ध पानी पहुंचाने का लक्ष्य है ।

योजना को घर -घर पहुंचाने की जिम्मेदारी पीएचइडी, पंचायती राज विभाग को दी गयी है. अब तक एक करोड़ 65 लाख से अधिक परिवारों को हाउस कनेक्शन मिल गया है, जहां लोगों को नियमित पानी दिया जा रहा है।

वार्ड सचिव करेंगे पैसों का संग्रह

---------------------------------------

नल जल योजना के तहत प्रति माह प्रति परिवार से 30 रुपये लेना है. इसकी पूरी जिम्मेदारी वार्ड सचिव को दी गयी है । यह लाभुकों से पैसा संग्रह करने के बाद राज्य सरकार के खाते में डालेंगे । इसकी पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जायेगा ।

कितना पानी प्रति व्यक्ति देने का है नियम

---------------------------------------------------

पीने के लिए 03 लीटर,खाना बनाने के लिए 10 लीटर,नहाने के लिए 15 लीटर,

घरेलू काम के लिए 15 लीटर, शौचालय, कपड़ा धोने के लिए 15 लीटर के साथ ही पशुओं के पीने एवं अन्य उपयोग के लिए 12 लीटर पानी यानी कुल 70 लीटर प्रति व्यक्ति पानी दिया जा रहा है ।

जानकारी के मुताबिक ऐसे हो रही है निगरानी

--------------------------------------------------------

हर वार्ड में लगाया गया है सेंसर, दोनों विभागों के लिए बनाय गये हैं संयुक्त कंट्रोल रूम के साथ ही ब्लॉक अधिकारी, जनप्रतिनिधि ले रहे हैं फीडबैक । इसके साथ पानी बर्बाद करने वालों का काटा जायेगा कनेक्शन ।

ग्रामीण क्षेत्र में योजना का हो रहा है बंटाधार

------------------------------------------------------

सरकार की योजना तो ग्रामीण तक 30 रुपये महीने में 70 लीटर प्रति व्यक्ति पानी देने का प्रावधान के साथ ही माहवारी वसूली करने की नियम व विभागीय स्तर पर सहमति बनाते हुऐ नियम पारित करने को लेकर दिशा निर्देश मांग सरकार से किया जा रहा है । लेकिन कितने पंचायत में तो योजना धरातल पर भी नहीं उतरा है, वहीं जिस पंचायत और वार्ड में योजना पुरी कर लिया गया है तो कहीं पाईप में पानी ही नहीं है तो कहीं नल की टोंटी ही नहीं लगाया गया है सिर्फ कनेक्शन देकर छोड़ दिया गया है । जिसके कारण पानी बर्बाद होता है । वहीं सरकारी नियम कहता है कि पानी बर्बाद करने वाले व्यक्ति का कनेक्शन काटा जाएगा तो ऐ कैसा इंसाफ है । जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा लगातार जारी है । सूत्रों के सूचनानुसार किसी किसी पंचायत में तो ग्रामीणों से माहवारी 30/- रुपये बसूली कर मुखिया जनप्रतिनिधि सदस्य अपनी जेबें गर्म करने में लगे हुऐ है । इसकी जांच करने पर योजना के धरातलीय गबन उजागर हो सकता है । 

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरों चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।  

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित