पंचायतों में नल जल योजना के तहत गांव में लगाए गए नल तो है लेकिन उसमें जल नहीं
पंचायतों में नल जल योजना के तहत गांव में लगाए गए नल तो है लेकिन उसमें जल नहीं
जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट
योजना के तहत लगाया गया पानी टंकी का दृश्य
खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 जुन,2021 )। खगड़िया जिला के अलौली प्रखंड अंतर्गत गोरा चक पंचायत के वार्ड नंबर 01 व 02 बुचाय टोल में नल जल योजना में भारी अनियमितता बरती गई है। नल जल की पानी पीने योग्य नहीं । पीने की पानी के लिए ग्रामीण लोग तरस रहे हैं । लेकिन यहां के वार्ड सदस्य एवं वार्ड सचिव कमीशन खाकर बैठे हुए है । किसी भी प्रतिनिधियों का इस नल जल योजना पर ध्यान नहीं है ।ग्रामीणों को क्या परेशानी हो रहा है । पानी पानी के लिए लोग यहां पर तरस रहा है । लेकिन इस तरह का किसी भी पंचायत में यह स्थिति नहीं है । आज पंचायत में देखने के लिए जब हमारे संवाददाता गए तो नल जल योजना का बुरा हाल था।
जब कुछ लोग से बातचीत हुआ तो बोला गया कि जब से नल जल योजना लगाया गया है। दो-चार दिन पानी चला । लेकिन उसके बाद नहीं चलाया गया है । नीतीश कुमार जी का है कि हर घर जल नल योजना संपूर्ण रूप से काम हो गया । लेकिन इस पंचायत में पानी के लिए लोग चापाकल से पानी पी रहे हैं। लेकिन नल जल योजना के तहत जो दिया गया है सरकार के द्वारा उसे सही तरीके से कोई भी काम नहीं किया गया जहां मन हुआ वहां नल लगा कर चला गया । जिसके कारण गांव वासियों को पानी की असुविधा हो रही है ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments