नल जल योजना में हो रहा है व्यापक धांधली लाखों रूपये कि राजस्व गुण को लेकर वीडियो ने दिया प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश
नल जल योजना में हो रहा है व्यापक धांधली लाखों रूपये कि राजस्व गुण को लेकर वीडियो ने दिया प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश
हसनपुर में परोरिया पंचायत सहित 03 पंचायत के कुल 04 वार्डो के वार्ड सदस्य एवं वार्ड सचिव के खिलाफ वीडियो ने दी प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश
जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय २० अगस्त, २०२१ )। समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को नल जल योजना की समीक्षा बैठक में वीडियो जयकिशन ने पंचायत सचिवों को उन 04 वार्ड के अध्यक्ष व सचिव पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया जिन्होंने राशि उठाव के बाद भी अब तक नल जल योजना का काम पूरा नहीं किया है ।
इससे पहले बैठक में सभी वार्डों में नल जल योजना के क्रियान्वयन की जानकारी पंचायत सचिवों से ली गई l इस क्रम में परोरिया पंचायत के वार्ड संख्या 07 एवं 08 , बड़गांव के वार्ड संख्या 15 व परिदह के वार्ड संख्या 10 में पाया गया कि योजना मद में राशि निकासी हो चुकी है लेकिन कार्य पूर्ण नहीं किया गया जिसकी सूचना जिला को भेज दी गई है वीडियो ने कहा कि अभी तक शासन के वार्ड संख्या 04 एवं 05 देवड़ा के वार्ड 10 एवं 14 में ही उपभोक्ता पंजी का संधारण किया गया है ।
उन्होंने शेष वार्डों में उपभोक्ता पंजी का संधारण कराने का आदेश दिया इसी तरह समीक्षा में पाया गया कि सकरपूरा देवड़ा दूधपूरा पंचायत के सभी वार्डो का अंकेक्षण कार्य अब तक बचा हुआ है इसके बाद शेष बचे वार्डों का अंकेक्षण कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया गया l बैठक में वीडियो ने कहा कि नल जल योजना के पानी का संचालन स्थगित होने पर संबंधित के वार्ड के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments