नामापुर पंचायत के वार्ड 06 में नल जल योजना का पड़ा काम अधूरा, नीतीश सरकार की नल जल योजना का हो गया बंटाधार

 नामापुर पंचायत के वार्ड 06 में नल जल योजना का पड़ा काम अधूरा, नीतीश सरकार की नल जल योजना का हो गया बंटाधार

जनक्रांति कार्यालय से स्टेट विधि चीफ ब्यूरो रविशंकर चौधरी संग अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट

                            सिर्फ पाईप आ रहा है नजर 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 अप्रैल, 2021 ) । समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत नामापुर दरियापार के वार्ड 06 में नल जल योजना का हाल काफी बुरा दिख रहा है । हर घर नल जल योजना का पाइप आया तो नल नहीं लगा । तो किसी के घर तक नल का पाइप नहीं गया । मजबूरन आज के युग में भी लोग कुंआ के पानी पीने को मजबूर है।


यहाँ तक कि सभी वार्डो में देखने को मिला कि आधे अधूरे काम किया हुआ नल जल योजना में कहीं पानी चल रहा है तो कहीं पाइप है, लेकिन नल के बिना पाइप से लगातार पानी बर्बाद हो रही है तो कहीं लोग पानी के लिए तरस रहे है।कहीं पानी सड़को पर बह रही है तो कहीं जरूरत मंद तक पानी ही नहीं पहुंच रहा है।


इंदिरा आवास हो या शौचालय एवं राशन कार्ड सभी में जनता से 20 हजार, शौचालय के लिए 05 हजार रुपये अवैधानिक लिऐ बिना सरकारी योजना का कोई लाभ नही देते है। इंदिरा आवास के लिए जिसका लिस्ट में नाम भी नहीं है उससे भी पैसा ले लिया गया और वर्षो बाद किसी भी तरह हैरान परेशान होकर जनता मायूस होकर अपने कर्ज को पैसा लेने को मजबूर हुई। जोगिंदर दास का निजी जमीन में नल जल योजना का टंकी  बनवाया गया । जब जिसका जमीन है, वह कहने गया तो वार्ड मेंम्बर हेमंती देवी एवं सचिव सरोज राय कहने पर गाली गलौज और मारपीट करने पर उतारू हो गए ।

उसी बीच बचाव में बिजली दास, धन्नू दास, संजय कुमार, सुनैना देवी, चांदनी देवी, ज्योति देवी, तारा देवी, विश्वनाथ राम इत्यादि सहित नामापुर पंचायत के मुखिया जी कहना है कि जोगिंदर दास का निजी जमीन है । जिसमें वार्ड मेंबर और सचिव अपने बलबूते नल जल योजना का टंकी बनवाया है । जिसका कई लोग विरोध भी किए हैं ।  कल्याणपुर बीडीओ को भी आवेदन दिया गया है  परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है ।


आखिर कब तक सरकारी योजनाओं का बंदरबाट होता  रहेगा और जनता सरकारी लाभ को तरसती रहेगी।
इस गर्मी में जनता पानी के कमी के कारण काफी आक्रोशित है।
वही देखा गया कि वार्ड नंबर 06 के वार्ड मेंबर हेमंती देवी  के तरफ से हर घर नल जल योजना मद की राशि में 14.95000 लाख रुपये की निकासी कर लिया गया  लेकिन आधा अधूरा काम किया हुआ  है ।

इसको लेकर नामापुर पंचायत की जनता में काफी आक्रोश पनपा हुआ है।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा स्टेट विधि चीफ ब्यूरो रविशंकर चौधरी संग अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित