पंचायतों में इंदिरा आवास के नाम पर हो रही है धांधली

पंचायतों में इंदिरा आवास  के नाम पर हो रही है धांधली 

कटिहार से जिलासंवाददाता जगन्नाथ दास / विजय भारती की रिपोर्ट 

मुखिया पर लोगों ने लगाया इंदिरा आवास के चयन में धांधली बरतने का आरोप

बारसोई/कटिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 जुलाई,2020 ) । समाजसेवी सह भाकपा माले के कार्यकर्ता काजी शाहबाज ने प्रखंड के लगुआ  पंचायत का निरीक्षण करने के उपरांत स्थानीय मुखिया शमशाद आलम पर आरोप लगाते हुए कहा है समसाद वैसे गरीब लोगों को कोई भी कल्याणकारी योजना का लाभ नहीं दिला रहे हैं जिन लोगों ने उनको वोट नहीं दिया था वैसे लोगों को वह बहला-फुसलाकर टाल देते हैं तथा यह कहते हैं कि जाओ  जिन को वोट दिया था मकान उन्हीं से  मांगो इस विषय में वार्ड संख्या 06 के  सलमा बेगम ने कहा कि मुखिया के भेदभाव के कारण हम लोग बहुत गरीब होने तथा आवास की सूची में नाम रहने के बावजूद मुखिया के द्वारा हम लोगों को इंदिरा आवास  नहीं दिया गया है अगर जिला या प्रखंड में किसी का नाम आ भी जाता है तो मुखिया द्वारा कटवा दिया जाता है । इस विषय में चेली खातून ने कहा कि हम लोग बहुत गरीब है ।  हम लोगों के घर फूस  के बने हुए हैं तथा बरसात के दिनों में छप्पर से पानी टपकता है जिसके चलते बारिश होने पर रात को बैठकर समय गुजारना पड़ता है हम लोगों का सुखचैन बर्बाद हो गया है रात को नींद नहीं होने से दिन को काम ठीक से नहीं हो पाता वहीं काजी शाहबाज आलम ने प्रखण्ड  विकास पदाधिकारी राजाराम पंडित से  गरीब लोगों को जल्द से जल्द इंदिरा आवास दिलाने की मांग कि है ।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा जगन्नाथ दास की रिपोर्ट प्रकाशित ।

Published by Rajesh kumar verma

Comments