25 सितंबर को सड़क पर उतरकर ऐतिहासिक रूप से भारत बंद कराएगी भाकपा माले- धीरेंद्र झा

 25 सितंबर को सड़क पर उतरकर ऐतिहासिक रूप से भारत बंद कराएगी भाकपा माले- धीरेंद्र झा 

माले जिला कमिटी की बैठक में लिया गया आंदोलनात्मक निर्णय 

सभी प्रखंडों में संगठन को दुरूस्त कर निर्णायक आंदोलन चलाएगी माले- उमेश कुमार 

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 

समस्तीपुर,बिहार जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 अगस्त 2021)। भाकपा माले कंट्रोल कमीशन के चेयरमैन का० बी० बी० पांडे, एक्टू नेता का० किशन समेत कोरोना, बाढ़, ठनका, सड़क दुर्घटना, दिल्ली किसान आंदोलन आदि के मृतकों की याद में दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि देने के साथ ही रविवार को शहर के मालगोदाम चौक स्थित भाकपा माले जिला कार्यालय में जिला कमिटी की एक दिवसीय बैठक शुरू हुई । राज्य कमिटी द्वारा जारी सरकुलर का सामूहिक पाठ किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए पोलिट ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी का० धीरेंद्र झा ने कहा कि महंगाई रोकने, 02 करोड़ नौजवानों को प्रति वर्ष रोजगार देने, कालाधन विदेश से लाने, भ्रष्टाचार रोकने आदि को लेकर सत्ता में आई भाजपा की मोदी सरकार घोषणा के विपरीत कार्य कर रही है ।

रोजगार देने की बात तो दूर पहले से नौकरी कर रहे लोगों की छटनी की जा रही है । महंगाई बेतहाशा बढ़ रही है। सरकारी संपत्ति रेल, लालकीला, बैंक, एलआईसी, जहाज, एचपीसीएल, खान आदि बेच दिया गया है । निजीकरण ताबड़तोड़ रूप से सरकार कर रही है। बचे- खुचे देश के धरोहर को भी बेचने की तैयारी सरकार कर ली है।

दिल्ली में किसानों का आंदोलन अनवरत जारी है । हठधर्मी सरकार किसान आंदोलन को कुचलने की चौतरफा कोशिश कर रही है । बाढ़ एवं अतिवृष्टि से बहुसंख्यक किसानों का फसल बर्बाद हो गया है, लेकिन सरकार के ईशारे पर कृषि अधिकारी शून्य रिपोर्ट भेजकर फसल क्षति मिलने का रास्ता बंद कर रही है ।

इसे लेकर गांव- पंचायत में किसान पंचायत का आयोजन किया जाएगा। निजीकरण के खिलाफ 25 सितंबर को भारत बंद का काल दिया गया है। भाकपा माले इसे सड़क पर उतरकर मजबूती से लागू करेगी।

श्री झा ने कहा कि कोरोना से जितनी मौतें हुई, उससे अधिक मौतें कमजोर स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण हुई ।  यहाँ राज्य अस्पताल से लेकर स्वास्थ्य केंद्र, उपकेंद्र तक दयनीय स्थिति है, जर्जर एवं बंद है । इसमें सुधार को लेकर महिला, बच्चा के डाक्टर की उपलब्ता समेत ऐंबुलेंस, आक्सीजन, वेंटिलेटर, बेड, नर्स, टेक्निशियन आदि की मांग पर भाकपा माले संघर्षरत है ।इसे लेकर  नगर- पंचायत में स्वस्थ बिहार- हमारा अधिकार सम्मेलन किया जाएगा ।

   प्रो० उमेश कुमार ने कहा कि जिले में शहर से लेकर गांव तक वर्षा के जल जमाव से दयनीय स्थिति है ।तीन महीने से अधिक समय से लोग जलकैदी बने हुए हैं लेकिन सरकार एवं प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगता है. इसके खिलाफ माले आंदोलन तेज करेगी ।

उक्त मौके पर जीवछ पासवान, हरिकांत झा, महावीर पोद्दार, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, बंदना सिंह, रामचंद्र प्रधान, सत्यनारायण महतो, अमित कुमार, दिनेश कुमार, पूर्व विधायक मंजू प्रकाश, अजय कुमार, आशिफ होदा, राज कुमार चौधरी, फूल बाबू सिंह, फूलेंद्र प्रसाद सिंह, उपेंद्र राय, प्रमिला राय, मनीषा कुमारी आदि ने बैठक में भाग लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किए । बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव उमेश कुमार ने किया ।

वहीं पूर्व विधायक का० मंजू प्रकाश ने कहा कि बाढ़ एवं अतिवृष्टि से लोगों की आर्थिक स्थिति काफी खराब है । पूर्व में लगा फसल बर्बाद हो गया एवं आगामी फसल लगने की संभावना भी नहीं है । ऐसी स्थिति में माले फसल क्षति मुआवजा, मवेशी की चारा, राशन, नगद सहायता राशि को लेकर आंदोलन तेज करेगी । 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित