भाकपा - माले जिला कमिटी की बैठक से लिए गये आंदोलनात्मक निर्णय

 भाकपा - माले जिला कमिटी की बैठक से लिए गये आंदोलनात्मक निर्णय

मोदी सरकार की गलतियों ने कोरोना के चलते देश को तबाही में धकेल दिया। अब मौत के आंकड़े को सरकार छिपा रही है : धीरेन्द्र झा 

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 


कल्याणपुर/समस्तीपुर, ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 जुलाई 2021)। भाकपा माले समस्तीपुर ज़िला कमिटी की बैठक शनिवार को कल्याणपुर प्रखंड के बासुदेवपुर पंचायत में जिला सचिव प्रो उमेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा ने कहा कि मोदी सरकार की गलतियों ने कोरोना के चलते देश को तबाही में धकेल दिया। अब मौत के आंकड़े को सरकार छिपा रही है ताकि मुआबजा नहीं देना पड़े। माले नेता ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में जो लोग मरे हैं, उनके परिजनों को सरकार को मुआबजा देना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिये सबों का टीकाकरण जरूरी है और साथ ही स्वास्थ्य उपकेंद्रों से लेकर सभी अस्पतालों में सुधार हो। स्वस्थ बिहार-हमारा अधिकार अभियान के तहत माले आम नागरिकों को जोड़ेगा। 15 जुलाई को प्रखंड कार्यालयों पर धरना देकर मांगपत्र सुपुर्द किया जाएगा।
आधारपुर कांड पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सभ्य लोकतांत्रिक समाज पर यह काला धब्बा है।

जघन्य हत्या का जवाब भीड़ हिंसा नहीं हो सकती। पुलिस की मौजूदगी में बर्बर भीड़ हिंसा और महिलाओं के ऊपर बर्बर हमला शर्मसार करने वाली घटना है। दोषियों की गिरफ्तारी अभीतक नहीं होना पूरे तंत्र पर बड़ा सवाल है। माले विधायकों ने इस सवाल को जांचोपरांत मज़बूती से उठाया है। इस मसले पर इंसाफ के लिए इंसाफ मंच और ऐपवा की ओर से दरभंगा में आईजी कार्यालय के समक्ष 06 जुलाई को सत्याग्रह होगा।

आगे उन्होंने कहा कि पिछले 20 दिनों से पूसा केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के भ्रष्ट और तानाशाह कुलपति के खिलाफ आइसा का आंदोलन चल रहा है। दशकों के आमजन के गेट को बन्द कर दिया गया है। भाकपा माले जल्द ही मज़दूर-किसानों का पूसा मार्च आयोजित करेगा। छात्र-युवाओं का मिथिलांचल स्तरीय सम्मेलन आइसा आयोजित करेगा जिसमें कई राष्ट्रीय नेतागण भाग लेंग । 


  सुखलाल यादव, उपेंद्र राय, हरिकांत झा, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, अमित कुमार, प्रमिला राय, बंदना सिंह, जीवछ पासवान, दिनेश कुमार, रामचंद्र पासवान, अजय कुमार, सुनील कुमार, महावीर पोद्दार, राम कुमार, आशिफ होदा, सत्यनारायण महतो, शिवजी राय, सुशील कुमार, ब्रजकिशोर सिंह चौहान, कल्याणपुर के महागठबंधन के माले प्रत्याशी रंजीत राम समेत अन्य जिला कमिटी सदस्यों ने बैठक में भाग लिया । 
  बैठक की शुरूआत पूर्व राज्य सचिव रामजतन शर्मा, प्रो० अरविंद कुमार, भागवत ठाकुर, शंभु झा को श्रद्धांजलि देने के साथ ही बैठक की कार्यवाही शुरू हुई । 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित