गरिमा कार्यक्रम पूरे देश भर में जरूरत मंद महिलाएं के लिए और लड़की को नेपकिन,साबुन, मास्क रहीं है बांंट:रंजू कुमारी

गरिमा कार्यक्रम पूरे देश भर में जरूरत मंद महिलाएं के लिए और लड़की को नेपकिन,साबुन, मास्क रहीं है बांंट:रंजू कुमारी
                                       गरिमा कार्यक्रम के तहत मास्क वितरण
समस्तीपुर ब्यूरो अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 जून,2020 ) । गरिमा कार्यक्रम पूरे देश भर में जरूरत मंद महिलाएं के लिए और लड़की को नेपकिन,साबुन, मास्क रहीं है बांंट:रंजू कुमारी । गरिमा कार्यक्रम सुस्मिता देव् जी की आवाहन पर पूरे देश भर में सारी महिलाएं बरे पैमाने पर जरूरत मंद खासकर महिलाएं के लिए लड़की के लिए जो असहाय, जो गरीब है जिनको ना साफ सफाई का ज्ञान है समान खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं उन बहने के लिए उन बच्ची के लिए हमारे आदरणीय राहुल गांधी जी, सोनिया गांधी जी, प्रियंका गांधी जी, ने ये अनोखा  अभियान का नाम है ( गरिमा) है जो बेगुसराय विधायक सह प्रदेश  अमिता भूषण के नेतृत्व में कॉंग्रेस की महिलाएँ बिहार में अभियान चला रही हैं जिसमे 300 महिलाएं,लड़की को नैपकिन मास्क साबुन का बितरण किया एवं छोटी बच्ची,बच्चे को टॉफी, बिस्किट और मास्क बांटे पुरुष को भी मास्क साबुन बांटी और उनको कोरोना जैसे महामारी से कैसे बचना चाहिए ,सोशल डिस्टेंसिंग बना के रखना चाहिए, एवं साफ सफाई कितनी जरूरी है वगेरह के बारे में लोगों को जागरूक किया जहाँ कोई अभी जाना चाहते वहाँ मैं जाती हूँ। काँग्रेस पार्टी की महिलाएँ जाती है हमलोग किसी की परवाह ना करते हुए ना मरने का गम ना जीने की तमन्ना को रखते हुए राहुल गांधी के लिए तत्पर रहूंगी।
 राहुल गांधी जी का हर हमेशा गरीब मज़दूर किसान भाइयों और महिलाओं के सम्मान में लगे रहते है।
बिहार में सुस्मिता देव के अगुवाई में महिला गरिमा कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जा रहा है।
समस्तीपुर जिला की महिला काँग्रेस अध्य्क्ष रंजू कुमारी, ने ये सारा श्रेय हमारी प्रदेश अध्यक्ष! अमिता भूषण जी को जाता है आज हमारी महिलाओं के लिए हर हमीशा आगे बढ़ाने में आगे रहती है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित