बुनियादी साक्षरता परीक्षा से संबंधित केन्द्राधीक्षकों की बैठक में शिक्षा सेवकों का उन्मूखीकरण बीईओ शत्रुध्न प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में की गई

 बुनियादी साक्षरता परीक्षा से संबंधित केन्द्राधीक्षकों की बैठक में शिक्षा सेवकों का उन्मूखीकरण बीईओ शत्रुध्न प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में की गई


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


17 सौ शिशिक्षु को परीक्षा में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक केंद्र प्रभारी होंगे : शत्रुध्न प्र० सिंह

बिथान/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 फरवरी, 2022)। समस्तीपुर जिला के बिथान प्रखंडान्तर्गत बीआरसी सभागार में 20 फरवरी को आयोजित होने वाली बुनियादी साक्षरता परीक्षा से संबंधित केन्द्राधीक्षकों की बैठक तथा शिक्षा सेवकों का उन्मूखीकरण बीईओ शत्रुध्न प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई।

केआरपी देव कुमार ने बताया कि महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना अंतर्गत साक्षरता केंद्रों पर पठन-पाठन करने वाली 15 से 45 आयु वर्ग के नवसाक्षर महिलाओं को परीक्षा में शामिल करना है। परीक्षा के लिए उ०क०म०वि० बिथान, म०वि० पुसहो, म०वि० उजान, उ०म०वि बिसुआ, म०वि० सोहमा, उ०म०वि० बेलौन, प्रा०वि० फुहिया, मवि लरझाघाट, उ०म०वि० बेलसंडी, प्रा०वि० लादकफसिया सहित कुल 10 केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 17 सौ शिशिक्षु को परीक्षा में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है।

उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक केंद्र प्रभारी होंगे। बीईओ श्री सिंह ने सभी केन्द्राधीक्षकों को परीक्षा के दिन 09:30 से 4:00 बजे तक विद्यालय खोलने एवं परीक्षा का सफल संचालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी 10 से 04 बजे के बीच किसी भी समय 3 घंटे तक परीक्षा दे सकती है। परीक्षा के दिन शौचालय तथा पीने का पानी की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया। बीआरपी गुणानन्द प्रसाद ने कहा कि परीक्षा के लिए बीआरसी में कंट्रोल रूम बनाया गया है। सभी केन्द्रों पर परीक्षा में भाग लेने वाले शिशिक्षुओं का कोटीवार विवरण तथा किसी भी समस्या की जानकारी कंट्रोल रूम को देना सुनिश्चित करेंगे।

मौके पर केन्द्र प्रभारी अशोक कुमार विमल, विन्देश्वरी राम, हीरा कुमारी, सुशीला सिंह, रंजना कुमारी, सुधीर कुमार, अशोक कुमार, इफ्तेखार अहमद, मो. कमरे आलम, शिक्षा सेवक बलराम रजक, मो. शकिल आजाद, अफरोज रहमान, मनटुन चौधरी, मनोज कुमार रजक, ताज हसन मंसूरी, मकेश्वर चौपाल, अनिल कुमार राम, राम दुलार रजक आदि थे।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments