ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्पलाईज यूनियन के द्वारा कोविड-19 जागरूकता अभियान चलाया गया

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्पलाईज यूनियन के द्वारा कोविड-19 जागरूकता अभियान चलाया गया  

केंद्रीय श्रम मंत्री , रेलमंत्री एवम बित्त मंत्री से मांग--

(1)कोविड-19 महामारी में लगातार ड्यूटी कर रहे सभी रेल कर्मचारियों को मेडिकल सेवा कर्मियों की भांति हीं पचास लाख का बीमा कवरेज दिया जाए

(2)रेलकर्मियों एवम रेलवे-पेंशनधारियों को इस विकट स्थिति में महंगाई-भत्ता से वंचित नहीं किया जाए।

(3) श्रम कानूनों में हाल में किये गए संशोधन को वापस लिया जाए ।

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11 जून,2020 ) । ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्पलाईज यूनियन के द्वारा चलाए जा रहे कोविड-19 जागरूकता अभियान के तहत *समस्तीपुर डिवीजन के डिविजनल सेक्रेट्री श्री रत्नेश वर्मा के द्वारा रेलवे के सभी विभाग , कार्यालय,कार्यस्थल पर उपस्थित रेल कर्मचारियों से बात करके कोविड-19वायरस से बचाव के लिए अब और ज्यादा सतर्क रहने हेतु जागृत किया गया।केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशानिर्देशों के तहत ड्यूटी के दौरान मास्क लगाने,शारीरिक सुरक्षित दूरी 02 मीटर बरकरार रखते हुए कार्य करने ,बाहरी ब्यक्ति के नजदीक नहीं जाने तथा साबुन या सर्फ़ से लगातार हाथ धोते रहने के बारे में जानकारी देते हुए उनकी ब्यक्तिगत तथा कार्य से संबंधित समस्याओं को नोट किया गया।कोविड-19से बचाव हेतु मोबाइल में आरोग्य-सेतु एप हमेशा एक्टिव रखने एवम सुबह-शाम इसे चेक करते रहने की अपील की गई। कार्य करने के क्रम में सामाजिक-सुरक्षित-दूरी दो(02)मीटर अलग रहते हुए काम करने की बात कभी भी नहीं भूलने की शपथ दिलाई गई* सभी कार्यरत कर्मचारियों के पास  मास्क,सेनेटाइजर,डेटॉल, हैंडवाश,साबुन आदि की उपलब्धता की जानकारी ली गयी।इन सब सुरक्षा सामग्री की लगातार आपूर्ति के लिए सभी संबंधित विभागों के इंचार्ज से अपील की गई।कोरोना महामारी से स्वम को बचाते हुए कार्य करने हेतु सभी कर्मचारियों के बीच कोविड-19 जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है,जो लॉक-डाउन-1 से आरंभ हुआ था एवम लॉक-डाउन-5 के अंत तक चलेगा।कोविड-19 जागरूकता अभियांन में कर्मचारियो को सरकार द्वारा लाए गए नए श्रम कानून निजीकरण/निगमीकरण , NPS के विरूद्घ ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन की जानकारी दी गयी।कर्मचारियों से महंगाई भत्ता की वापसी और 50 लाख का बीमा कवरेज देने की मांग हेतु चलाये जा रहे ECREU के अभियान का हिस्सा बनने की अपील भी की गई। भारत भर में कोरोना महामारी कोविड--19 के कारण दिनांक-25/03/2020 से ही लॉक डाउन रहने की स्थिति में भी भारतीय रेल के लाखों कर्मचारी जान पर खेलकर अपनी प्रतिदिन के सामान्य रेलवे कार्यों को लगातार कर रहें है।बिदित हो कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु लॉकडाउन में लोंगों से अपने घरों में बंद रहने की अपील माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा की गई थी। हाल में हीं रेल-मंत्रालय के द्वारा कई श्रमिक-स्पेशल तथा कुछ अन्य एक्सप्रेस गाड़ियों का परिचालन शुरू किया गया है,एवम देश मे राशन-पानी,दवा,मेडिकल- उपकरण, पेट्रोलियम, कोयला, दूध आदि सामग्री को एक जगह से दूसरे जगह तक ले जाने हेतु मालगाड़ियों,पार्सल ट्रेनों,स्टाफ स्पेशल ट्रेन आदि का लगातार परिचालन किया जा रहा है,ताकि बिजली बनाने के लिए कोयला , पेट्रोल पंप,लोंगों के जरूरतों का सामान उनके घर तक पहुंचाया जा सके।इसी मालगाड़ियों के सुरक्षित परिचालन के लिए रेलवे के तकनीकी विभाग के सभी कर्मचारी इस महामारी में भी प्रतिदिन अपना कार्य सेवा भाव से कर रहे हैं।समस्तीपुर डिवीजन के सभी स्टेशन के रेलवे के सिग्नल एवम टेलीकॉम विभाग,यातायात,इंजिनीयरिंग , कैरेज,बिजली विभाग के कर्मचारी भी लगातार अपना प्रतिदिन के मेंटेनेंस का कार्य कर रहे है,ताकि मालगाड़ियों तथा विशेष ट्रेनों को सुरक्षित चलाया जा सके।एक तरफ देश के अस्पताल लोंगों की बीमारी को ठीक करने में दिन रात जूटे है , पुलिस -प्रशासन लॉकडाउन का पालन करवाने में जुटी है।वही रेलवे के परिचालन बिभाग , सिग्नल विभाग , टेलीकॉम बिभाग , कैरेज बिभाग , इंजिनीयरिंग बिभाग ,इलेक्ट्रिकल बिभाग , आर.पी.एफ.थाना के स्टाफ लगातार कार्य मे जुटे रहकर कोरोना महामारी के खिलाफ युद्ध मे अपना योगदान कर रहे है । *ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्पलाईज यूनियन के समस्तीपुर डिवीजन के डिविजनल सेक्रेटरी श्री रत्नेश वर्मा ने सरकार से मांग की है ,की अस्पताल कर्मियों की भांति लॉकडाउन में कार्यरत सभी रेलवे कर्मचारियों को भी 50 (पचास)लाख बीमा-कवरेज दिया जाए,* इस संबंध में माननीय रेलमंत्री जी के पास यूनियन के द्वारा पत्र भी भेजा गया है।सभी कार्यस्थल पर स्वम् जाकर सेनिटाइजर , साबुन , डेटॉल , हैंडवाश की उपलब्धता की जांच की।कर्मचारियों से आग्रह किया कि मास्क लगाकर हीं कार्य करें एवम लगातार हाथ को साबुन से धोने,सेनिटाइजर का इस्तेमाल करे,ताकि कोई खतरा न रहे। *केंद्र सरकार द्वारा सभी केंद्रीय कर्मचारियों एवम केंद्रीय पेंशनधारियों के डी०ए० पर जुलाई-2021 तक रोक लगाने संबंधी फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए उन्होंने कहा कि देश भर के कर्मचारी सरकार के इस फैसले से काफी उत्तेजित हैं इसलिए इसे जल्द वापस लिया जाना चाहिए। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि श्रम कानूनों में किये गए बदलाव श्रमिकों के हित मे नहीं है, इससे श्रमिक रोष में है , जो देश के विकास के लिए शुभ संकेत नहीं देता । उपरोक्त जानकारी रत्नेश वर्मा , डिविजनल सेक्रेटरी , ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन , समस्तीपुर डिवीजन ने वाट्सएप के माध्यम से प्रेस दिया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित