कोविड-19 में जो कैडेट ड्यूटी किए थे उन्हें कमांडिंग ऑफिसर भी के कालरा के नेतृत्व में उन सभी वैरियर्स को शूज ट्रैक सूट टी-शर्ट सॉक्स कैप दिया गया
कोविड-19 में जो कैडेट ड्यूटी किए थे उन्हें कमांडिंग ऑफिसर भी के कालरा के नेतृत्व में उन सभी वैरियर्स को शूज ट्रैक सूट टी-शर्ट सॉक्स कैप दिया गया
जनक्रान्ति ब्यूरों हेड दरभंगा से चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
08 बिहार बटालियन एनसीसी के कैडेट
दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 सितंबर, 2020 ) । 08बिहार बटालियन एनसीसी दरभंगा के द्वारा कोविड-19 में जो कैडेट ड्यूटी किए थे उन्हें कमांडिंग ऑफिसर भी के कालरा के नेतृत्व में उन सभी वारियर्स को शूज ट्रैक सूट टी-शर्ट सॉक्स कैप दिया गया । पिछले दिन यह सभी कैडेटों ने जिला प्रशासन के नेतृत्व में अस्थाई सब्जी मंडी राज मैदान एवं अस्थाई सब्जी मंडी नेहरू स्टेडियम एवं अस्थाई सब्जी मंडी सीएम लॉ कॉलेज में अपना महत्वपूर्ण योगदान उत्साह पूर्वक दे रहे थे इसीलिए इन सभी कैडेटों को यह प्रदान किया गया सीनियर अंडर ऑफिसर विद्यासागर कुमार ठाकुर एवं श्री राम साहू विपिन कुमार यादव कुलदीप कुमार श्याम साहू अवनीश कुमार चंदन कुमार सुशील कुमार एवं 40 से 50 कैडेटों को यह प्रदान किया गया कमांडिंग ऑफिसर भी के कालरा ने सभी बच्चों को कोरोना जैसे वैश्विक महामारी में अपना उत्सुकता पूर्वक योगदान देने के लिए सभी करौणा वारियर्स को बहुत-बहुत धन्यवाद दिएऔर उन्होंने कहे कि बिलट महथा आदर्श महाविद्यालय बहेरी दूर में रहते हुए भी इस वैश्विक महामारी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिए।
समस्तीपुर कार्यालय से चन्दन कुुुुमार मिश्रा की रिपोर्ट प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti...
Comments