भारत स्काउट और गाइड दरभंगा ने गरीबों को कोरोना वायरस से बचाने के लियेे मास्क बैंक की शुरुआत की

भारत स्काउट और गाइड दरभंगा ने गरीबों को कोरोना वायरस से बचाने के  लियेे मास्क बैंक की शुरुआत की

दरभंगा ब्यूरो चन्दन कुमार मिश्रा

स्काउट गाइड सबा रौशनी सील रही जिंदगी का कवच

दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 मई,20 )। भारत स्काउट और गाइड राष्ट्रिय मुख्यालय दिल्ली एवं बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड पटना के निर्देश के आलोक में भारत स्काउट और गाइड दरभंगा ने गरीबों को कोरोना वायरस से बचाने के  लियेे मास्क बैंक की शुरुआत की है।जिसमें शहर से गाँव तक के स्काउट/गाइड के द्वारा मास्क निर्माण एवं वितरण अपने अपने  क्षेत्र में वैष्विक महामारी कोरोना से बचाव को लेकर फैला रहे जागृति। यह कार्य के लिए प्रखंड, अनुमडंल, जिला स्तर के स्काउट/गाइड के द्वारा जिला संगठन ने 500 मास्क निर्माण का  लक्ष्य रखा है। 

आज दिनांक 20-05-2020 को सबा  रोशनी राज्य पुरस्कार गाइड के द्वारा अपने गाँव  में स्व-निर्मित 20 मास्क एवं ज्योति कुमारी तृतीय सोपान गाइड द्वारा 10 मास्क निर्मित एवं  राज्य पुरस्कार गाइड प्रिया कुमारी 10 पीस मास्क, रैजाला परवीन तृतीय सोपान गाइड 15 पीस मास्क निर्मित , कल्पना कुमारी द्वितीय सोपान गाइड के द्वारा 10 पीस स्काउट मो0 सितारे राजपुरुस्कर स्काउट , रामनंदन कुमार राजपुरस्कर स्काउट,आसीस कुमार,रोशन कुमार ,मो0 जीसान, द्वितीय सोपान स्काउट के दुआरा 30 मास्क निर्मित कर जिला संगठन आयुक्त श्याम कुमार पांडे को सूचित करते हुए अपने ही  क्षेत्र में जरूरत-मंद लोगो के बीच वितरण किया गया। जिसका फोटो सलगन है। यह मास्क निर्मित भारत स्काउट और गाइड के द्वारा शहर से लेकर गाँव तक स्काउट/गाइड मास्क सील रहे हैं। यह कार्य निरंतर जारी रहेगा। समस्तीपुर कार्यालय से चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित