बाघी आधारपुर घटना के पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आईजी कार्यालय का घेराव करेगा- इंसाफ मंच

 बाघी आधारपुर घटना के पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आईजी कार्यालय का घेराव करेगा- इंसाफ मंच

बाघी आधारपुर घटना की जांच हेतू राज्यस्तरीय इंसाफ मंच, ऐपवा, आइसा की संयुक्त टीम पहुंची समस्तीपुर 

बाघी आधारपुर घटना की निष्पक्ष न्यायिक जांच व घटना स्थल लर पुलिस की मिलीभगत का जांचकर दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाई हो।

बाघी आधारपुर घटना की न्यायिक जांच कराने व मृतक शिक्षिका व अनवर के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर संघर्ष तेज़ करेगा- इंसाफ मंच

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 जून 2021)।

 सोमवार को इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद के नेतृत्व 6 सदस्यीय टीम आधारपुर ट्रिपल मर्डर की घटना की जांच करने आधारपुर पहुँची ।

इस टीम में ऐपवा की जिला अध्यक्ष वंदना सिंह, आइसा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संदीप कुमार, दरभंगा इंसाफ मंच के जिला अध्यक्ष सैयद अकबर रज़ा, समस्तीपुर इंसाफ मंच के जिला सचिव डा० खुर्शीद खैर, समस्तीपुर इनौस के जिला सचिव आसिफ होदा शामिल थे । 

जांच टीम ने मृतक शिक्षका सनोबर खातून और मृतक अनवर के परिजनों से मुलाकात कर इस पूरे घटना की जानकारी लिया।

जांच के दौरान मृतक शिक्षका की बेटी नुसरत प्रवीण ने बताया कि इस पूरे मामले में पुलिस प्रशासन एकतरफा कार्यवाई कर रही है, पीड़ित छात्रा ने आगे बताते हुए कहा कि मेरी माँ को और हम दोनों बहनों को लोहे के रॉड के बेहरमी से मारपीट की गई, दिन दहाड़े माँ का कपड़ा फाड़ा गया, हिंसात्मक भीड़ के द्वारा सड़क पर मां को अर्धनग्न करके घुमाया और पानी मे डुबो-डुबोकर मार दिया गया।

इसी क्रम में माँ को बचाने के लिए चचेरा भाई अनवर आया तो उसे भी जान से मार दिया गया. वही यह पूरी घटना को पुलिस के मौजूदगी में अंजाम दिया गया और पुलिस कारवाई करने के बजाएं इस पूरे उत्पात को मुख्यदर्शक बनकर देखते रही. 

मृत शिक्षिका की बेटी ने बताया कि हमलोगों को बेहरमी से पिटाई की गई और उनलोगों के द्वारा हमलोगों के साथ अभद्रता के साथ छेड़छाड़ भी किया गया।

हमारी मांग है कि इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच हो और हमारी मां और भाई के हत्यारों को गिरफ्तार करें. हम चाहते है कि हमको न्याय मिलें।

आधारपुर की घटना सचेत भीड़ हिंसा का परिणाम है. जहां पर अल्पसंख्यक लोगों के घरों को आग के हवाले कर दिया गया. जांच के क्रम में अल्पसंख्यक समुदाय के ग्रामीणों ने बताया कि उकसाई भीड़ के द्वारा उत्पात मचाया गया, भीड़ के द्वारा कहाँ गया कि मुसलमानों को घरों को आग के हवाले कर दो, भीड़ के द्वारा महिलाओं और बेटियों के साथ बदसलूकी और छेड़छाड़ की घटनाओं को भी अंजाम दिया गया.

इस इलाके में आएं दिन मारपीट की आपराधिक घटनाएं होती रहती हैं, दिन- दहाड़े अपराधी बैखोफ गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम देते हैं, और पुलिस मुख्यदर्शक बनकर देखती है।

जांच टीम में शामिल इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कहा कि इस पूरे मामले में मृतक श्रवण के समर्थकों के सामूहिक भीड़ ने खुलेआम पुलिस की मौजूदगी में उत्पात मचाया गया और महिलाओं के साथ बर्बरता और सामूहिक छेड़छाड़ किया गया साथ ही घर और ग्राहक सेवा केंद्र को आग के हवाले कर दिया गया. मृतक के परिजन काफी डरे-सहमे हुए हैं. इलाके में डर का माहौल है. जांच के क्रम में हमने पाया की भय के कारण कई घरों के लोग गांव छोड़कर दूसरे जगह चले गए हैं. घटना के एक सप्ताह बाद भी पुलिस के द्वारा इस पूरे मामले में कोई ठोस कारबाई नहीं हुई है. इस मामले पर स्थानीय पुलिस से लेकर आईजी तक उदासीन रवैया अपना रहे हैं जो बेहद निंदनीय है. खुलेआम पुलिस के द्वारा अपराधियों को सह दिया जा रहा है।

इलाके में इतनी बड़ी शर्मनाक घटना होने के वावजूद स्थानीय सांसद-विधायक की छुपी भी बेहद सर्वनाक है।

अगर तत्काल इस पूरे मामले पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो आनेवाले दिनों में मृतक शिक्षका, श्रवण राय एवं अनवर के परिजनों को न्याय दिलाने की मांगों को लेकर पीड़ित परिवारों के साथ इंसाफ मंच के बैनर तले आईजी का घेराव होगा। 

जांच टीम में शामिल ऐपवा की जिला अध्यक्ष वंदना सिंह ने कहा कि दिन-दहाड़े किसी महिलाओं को अर्धनग्न करके सड़क पर घूमना, उसके कपड़े को फाड़ देना और उसके साथ बेहरमी से मारपीट और छेड़छाड़ की घटना ने इस इलाके को शर्मशार कर दिया है और ये सब पुलिस की मौजूदगी में होना यह दर्शाता है की इस परिघटना में पुलिस की भी मिलीभगत है।

जांच के क्रम में मृतक के परिजनों ने बताया की श्रावण के समर्थकों के द्वारा महिलाओं के साथ सामूहिक छेड़छाड़ भी किया गया. जांच टीम ने तिहरे मर्डर केस की न्यायिक जांच की मांग सरकार से की । 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित