नवनियुक्त रोषड़ा अनुमंडल के अनुमंडलाधिकारी ब्रृजेश कुमार को पूर्व अनुमंडलाधिकारी अमन कुमार सुमन ने सौंपा पदभार

 नवनियुक्त रोषड़ा अनुमंडल के अनुमंडलाधिकारी ब्रृजेश कुमार को पूर्व अनुमंडलाधिकारी अमन कुमार सुमन ने सौंपा पदभार 

   अनुमंडलाधिकारी अमन कुमार सुमन से नवनियुक्त                       अनुमंडलाधिकारी ने लिया कार्यभार

रोषड़ा अनुमंडल ब्यूरो बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट 

रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 अगस्त,2020 ) ।  नवनियुक्त रोषड़ा अनुमंडल के अनुमंडलाधिकारी ब्रृजेश कुमार को पूर्व अनुमंडलाधिकारी अमन कुमार सुमन ने सौंपा पदभार । जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि रोषड़ा अनुमंडल के नवनियुक्त अनुमंडल पदाधिकारी ब्रृजेश कुमार ने बुधवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है । बुधवार को पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी अमन कुमार सुमन ने नवनियुक्त अनुमंडल पदाधिकारी बृजेश कुमार को पदभार सौंपा । नवनियुक्त अनुमंडल पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने 23 वेंं अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में बुधवार को रोसड़ा अनुमंडल में योगदान किया । एसडीओ बृजेश कुमार ने स्थानांतरित अनुमंडल पदाधिकारी अमन कुमार सुमन से अनुमंडल का कार्यभार लिया  कार्यभार के समय कार्यालय कर्मी अजीबोगरीब हालात से गुजर रहे थे । एक तरफ जहां नवनियुक्त पदाधिकारी के आगमन से खुशी थी तो वहीं दूसरी तरफ अपने पदाधिकारियों के साथ घुले मिले रहने के साथ ही अपने पूर्व पदाधिकारियों से बिछड़ने का गम । सभी कर्मियों के चेहरे पर झलक रही थी ।

निवर्तमान अनुमंडलाधिकारी  अमन कुमार सुमन ने अपने कार्यकाल की चर्चा करते हुए कर्मचारियों को सकारात्मक सहयोग के लिए धन्यवाद दिया । इस मौके पर डीसीएलआर सहित सभी पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे। मालूम है कि 23 अगस्त को बिहार सरकार द्वारा 39 एसडीओ का तबादला किया गया था । जिसमें रोसड़ा अनुमंडल पदाधिकारी अमन कुमार सुमन का भी तबादला किया गया। अमन कुमार सुमन का तबादला अनुमंडल क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बना हुआ लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि अमन कुमार सुमन का तबादला भी हुआ है । पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी अमन कुमार सुमन रोसरा क्षेत्रवासियों के बीच मात्र 28 माह तक अपना योगदान दे पाए उनका कार्यकाल रोसड़ा क्षेत्रवासियों को मन भा गया था । अनुमंडलवासियों ने निवर्तमान अनुमंडलाधिकारी अमन कुमार सुमन को भावभीनी विदाई देते हुऐ नवागंतुक अनुमंडलाधिकारी ब्रृजेश कुमार को हार्दिक स्वागत सत्कार के साथ ही बधाई  दी । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित ।

Published by Jankranti....

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित