परमेश्वर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, शादीपुर का उद्घाटन किया गया

 परमेश्वर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, शादीपुर का उद्घाटन किया गया

                             अंग्रेज के जमाने का विद्यालय  

हमारे कार्यालय संवाददाता सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट 

ताजपुर/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 अगस्त, 2020 ) ॥ जिले के ताजपुर प्रखण्ड क्षेत्र के मानपुरा पंचायत में अवस्थित राजकीय परमेश्वर मध्य विद्यालय शादीपुर को परमेश्वर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रोन्नति किया गया है। जिसका उद्घाटन बीते सोमवार को भूमि दाता स्व परमेश्वर सिंह के पौत्र त्रिवेणी प्रसाद सिंह द्वारा फीता काट कर किया। 

मौके पर सचिदानंद सिंह, विनोद कुमार (प्रधानाध्यक), शिक्षा समिति के अध्यक्ष मंटु पासवान, उदय कुमार ठाकुर, सूर्यनारायण सिंह, त्रिवेणी प्रसाद सिंह, मुखिया प्रतिनिधि (पति) रत्नेश पासवान, शिक्षक सुजीत कुमार सहित सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं एवं अन्य सम्मानित व्यक्ति महजूद थे। बताते चलें कि अंग्रेज के जमाने मे उक्त विद्यालय को अपने जमीन में अपने निजी खर्चों से स्व.परमेश्वर सिंह ने बनवाया था। जिसमे एक से पांच तक कि पढ़ाई होती थी। साथ हीं उन्ही के नाम पर परमेश्वर विद्यालय नाम रखा गया था। 


फिर 1954 ई. में उसे मध्य विद्यालय का दर्जा मिला। जिसमे वर्ग आठ तक पढ़ाई होती है। अब इस विद्यालय को उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में अपग्रेड किया गया है। ताजपुर प्रखण्ड में कुल 09 विद्यालयों को उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय(हाई स्कूल) का दर्जा मिला है। जिसमे भेरोखरा, रजवा, गौसपुर सरसौना, बच, माधोपुर दिघरूआ, रामापुर महेशपुर, शाहपुर बघौनी, सादीपुर समेत 9 मिडिल स्कूलों को हाई स्कूल में अपग्रेड किया गया है।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सुमन सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti....

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित