सामाजिक क्रांति के प्रहरी व आरक्षण के जनक एवं दलित /महादलित, अतिपिछड़ा, पिछड़ा के मसीहा स्व० बी० पी० मंडल का 102 वॉ जयंती बड़े ही धुम धाम से मदन राय की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

 सामाजिक क्रांति के प्रहरी व आरक्षण के जनक एवं दलित /महादलित, अतिपिछड़ा, पिछड़ा के मसीहा स्व० बी० पी० मंडल का 102 वॉ जयंती बड़े ही धुम धाम से मदन राय की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया 

स्व० बी०पी० मंडल के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर दिया रालोसपा जिलाध्यक्ष अनंत कुशवाहा ने भाववीनी श्रद्धांजलि

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 अगस्त, 2020 ) ।सामाजिक क्रांति के प्रहरी व आरक्षण के जनक एवं दलित /महादलित, अतिपिछरा, पिछरा के मसीहा स्व० बी० पी० मंडल का 102 वॉ जयंती बड़े ही धुम धाम से मदन राय की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । बताया जाता है की राष्ट्रीय लोक

समता पार्टी समस्तीपुर के जिलाध्यक्ष अनंत कुशवाहा ने वारिसनगर विधानसभा के वारिसनगर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत धनहर में सामाजिक क्रांति के प्रहरी व आरक्षण के जनक एवं दलित /महादलित, पिछड़ा/, अतिपिछड़ा  स्व० बी०पी० मंडल का 102 वॉ जयंती बड़े धुम धाम से आयोजन किया गया । इस मौके पर रालोसपा जिलाध्यक्ष अनंत कुशवाहा ने उनके तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित की तथा सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष स्व० बी०पी० मंडल जी का देन है कि सरकारी नौकरी में आरक्षण मिल रहा है। आज की सरकार पिछड़ा वर्ग का हितैषी अपने आप को बताती है। मगर वर्तमान एनडीए की सरकार दलित /महादलित, अतिपिछड़ा, पिछड़ा वर्ग के लोगों के साथ छल कर रही है। स्व०बी० पी० मंडल जी के जयंती पर हम तमाम लोगों को संकल्प लेना चाहिए कि। इस सरकार को जड़ से उखाड़ फेंके आने वाले विधानसभा चुनाव में। बी० पी० मंडल जी के बताये हुए रास्ते पर चलने वाले को आने वाले विधानसभा चुनाव में वोट देने का काम करे। तभी उनका अधुरा सपना पुरा होगा। इस कार्यक्रम में राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधान सभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष समस्तीपुर आदित्य कुमार ठाकुर, प्रखंड अध्यक्ष वारिसनगर जगमोहन राम, प्रखंड अध्यक्ष खानपुर अरूण कुमार सिंह,किसान प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बिहार ब्रजनंदन महतो, सरपंच धनहर पंचायत नागेश्वर राय, राजेश कुमार, राजेन्द्र राम, अशोक राय, हरिश्चंद्र राय, राकेश कुमार इत्यादि शामिल हुऐ । समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti..

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित