एस.एच 88 सिंघिया रोषड़ा मुख्य सड़क मार्ग खराज -दूधपुरा बाजार के बीच बना दुर्घटना स्थल

 एस.एच 88 सिंघिया रोषड़ा मुख्य सड़क मार्ग खराज -दूधपुरा बाजार के बीच बना दुर्घटना स्थल

जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट 

अज्ञात ट्रक के धक्के लगने से मरा सांड देखने वाला कोई नहीं

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 अगस्त,2021) ।  एस. एच. 88 सिंधिया रोसरा मुख्य सड़क के खराज दूधपूरा बाजार के बीच बना दुर्घटना स्थल।

समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दूधपुरा बाजार के निकट दुर्घटना स्थल का अड्डा बना गया है एसएच 88 जो रोषड़ा,  सिंधिया,  मुख्य सड़क मार्ग के दूधपुरा बाजार खराज के बीच सड़क टूटने के कारण अनियंत्रित बाइक ट्रक जो दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं ।

बताया जा रहा है की लगभग 01 माह के भीतर वहां पर  दर्जनों दुर्घटना हो चुका है । 

जिसका मुख्य कारण है सड़क खराब होना उसी जगह एक ट्रक रात के लगभग 8:00 बजे एक सांड को मारते हुए चले गए जिसकी मौत घटनास्थल पर ही  हो गई । 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments