मानसी में 13 साल से जर्जर है सैदपुर गांव का मुख्य सड़क....

 मानसी में 13 साल से जर्जर है सैदपुर गांव का मुख्य सड़क....


जबकि 2008 में 15 लाख की लागत से किया गया था मरम्मती कार्य

जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट 

खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 26 अगस्त, 2021)। मालूम हो कि 2006 में लगभग 50 लाख की राशि से बनाया गया था सड़क।
बिहार में बहार है नीतिश कुमार है ।मालूम हो कि मानसी प्रखंड के सैदपुर गाँव तक आने जाने के लिए आज भी जर्जर सड़क से गुजरना पड़ता है।बता दें कि मानसी व बलहा सड़क के आर ई ओ पथ से सैदपुर गाँव होते हुए अमनी तक का मुख्य सडक़ जो लागतार लगभग 13 साल से जर्जर है।मालूम हो कि सड़क का निर्माण 2006 में किया गया था लगभग 50 लाख की राशि से किया गया था।संवेदक की लापरवाही से दो साल में ही सड़क जर्जर हो गया था।उसके बाद 2008 में ग्रामीण कार्य प्रमण्डल खगड़िया योजना से पूर्व विधायिका पूनम देवी यादव ने 2008 में 15 लाख की लागत से मरोमती कार्य का शिलान्यास किया था।उसके बाद जर्जर सड़क से ही जाना मुश्किल हो रहा है।वही सैदपुर के अमर यादव,भरत यादव,राजनीति सिंह,जदयू नेता,दसरथ यादव,मिथुन यादव,प्रवीण शर्मा,विजय यादव,आदि सैकड़ो ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के दिनों मोटरसाइकिल सवार गिर जाते है।इधर मानसी उपप्रमुख़ हीरालाल यादव ने बताया कि इस सड़क को लेकर खगड़िया संसद महबूब कैसर अली को लिखित आवेदन देकर सड़क को फिर बनाने की बताई.....।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments