वरिष्ठ पत्रकार नसीम कौसर का हुआ आकस्मिक निधन पत्रकारों में फैली शोक की लहर

 वरिष्ठ पत्रकार नसीम कौसर का हुआ आकस्मिक निधन पत्रकारों में फैली शोक की लहर  


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट



            पत्रकार नसीम कौसर की प्रोफाइल फोटो

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय २० मार्च,२०२२)। समस्तीपुर ज़िले के हसनपुर प्रखंड से कौमी तंज़ीम के पत्रकार नसीम कौसर का शनिवार को दिल्ली में इलाज के दरम्यान निधन हो गया।

आज दिल्ली से उनका शव उनके पैतृक गांव जिले के हसनपुर लाया गया । जहां अंतिम संस्कार किया गया।

 

इनके निधन पर बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष सह पत्रकार कृष्ण कुमार, वरिष्ठ पत्रकार शिवचंद्र झा,रामबाबू सुमन, आर. कौशलेंद्र,लक्ष्मी कांत सिंह,मुकेश कुमार, शांति कुमार जैन, रमेश शंकर राय,प्रमोद प्रभाकर, राजेश कुमार वर्मा, सैयद आज़म हुसैन, सैयद मंज़रुल जमील, जहाँगीर आलम, विनोद गिरी, राज कुमार राय, मोहन कुमार मंगलम, निर्भय कुमार सिंह, अमरदीप नारायण, अफजल इमाम मुन्ना,रमेश झा, उषित चंद लाल, मो० नसीम, मो० नईमुद्दीन अंसारी,झुन्नू बाबा,विजय सिन्हा, डा.प्रभात कुमार, ओमप्रकाश चुनचुन, मो० फ़िरोज़ आलम,मो० जमशेद, सरफ़राज़ फाजिलपूरी, मो०आज़ाद इदरीसी, मो० शौकत अली, रितेश कुमार, राजेश कुमार समेत अन्य मीडियाकर्मियों ने शोक व्यक्त किया।

पत्रकारों ने कहा कि स्व.नसीम कौसर एक नेक इंसान थे।इनकी मृत्यु होने से पत्रकार जगत का एक चिराग कम हो गया।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कृष्ण कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments