जाने माने वरीय शिक्षक व वरिष्ठ पत्रकार सच्चिदानंद राय के के आकस्मिक निधन की खबर मिलते ही पत्रकारिता जगत में फैली शोक की लहर

 जाने माने वरीय शिक्षक व वरिष्ठ पत्रकार सच्चिदानंद राय के के आकस्मिक निधन की खबर मिलते ही पत्रकारिता जगत में फैली शोक की लहर


जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट


अवकाश प्राप्त वरिष्ठ शिक्षक एवं बरौनी क्षेत्र के वरिष्ठ संवाददाता सच्चिदानंद राय की फाईल तस्वीर

बरौनी/बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 अगस्त, 2022 ) । बरौनी क्षेत्र के जाने माने अवकाश प्राप्त वरिष्ठ शिक्षक एवं बरौनी क्षेत्र के वरिष्ठ संवाददाता भगवानपुर पासोपुर निवासी सच्चिदानंद राय के आकस्मिक निधन का समाचार सुनते ही पत्रकारिता जगत में शोक की लहर फैल गई।


बताते चलें की श्री राय पिपरा देवस सहित कई विद्यालयों में शिक्षक व प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत रहे । उन्होंने कई पत्र-पत्रिकाओं में समाचार लेखन का कार्य भी किया ।

उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए उनके पुत्र अभिषेक भारती तेघड़ा से एक समाचार पत्र में संवाद भेजने में कार्यरत हैं । वे समाजसेवी मृदुभाषी और लेखन कार्य में अग्रनी थे ।


उनके निधन की सूचना मिलते ही शशि भूषण भारद्वाज, अशोक सिंह, महंत राम जीवन दास, गिरीश प्रसाद गुप्ता, मनोज झा, डॉ मनोज सिन्हा, नारायण प्रसाद सिंह, रंजीत कुमार सिंह,सुमित कुमार, प्रेम कुमार, यदुनंदन पासवान, धरमवीर कुमार सहित दर्जनों पत्रकारों ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिवार को धैर्यवान बनाऐ रखने को लेकर ईश्वर से प्रार्थना की है।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित