नदी में नाव पलटने से समस्तीपुर के तीन व्यक्ति की हुई मौत, वहीं कई हुऐ लापता बाकी की खोजबीन जारी

 नदी में नाव पलटने से समस्तीपुर के तीन व्यक्ति की हुई मौत, वहीं कई हुऐ लापता बाकी की खोजबीन जारी

जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट

 

     घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों की जुटी भारी भीड़

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 जुलाई,2021 ) । समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड  में बड़ा नाव हादसा हुआ है। बूढ़ी गंडक में 03 लोगों की डूबकर मौत हो गयी है। घटना  के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने 03 लोगो का शव नदी से निकाल लिया है और बाकी लोगों की खोजबीन जारी है। मछुआरे डूबे लोगों की तलाश कर रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार  शुक्रवार को जिले के खानपुर प्रखंड में लोग एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार से लौट रहे थे। इसी दौरान यह बड़ा हादसा हो गया। बूढ़ी गंडक नदी में नाव पलटने के बाद 06 लोगों की डूबकर मौत होने की आशंका जताई जा रही है। लापता 06 लोगों में से तीन लोगों का शव निकाला गया है। मछुआरे की मदद से लापता लोगों की तलाश की जा रही है। 

बताया जाता है कि नाव पर 10 से 15 लोग सवार थे, जिसमे 6 लोग डुब गए थे। इनमे से तीन लोगों के शव मिल गए है, वहीं तीन लोग अभी भी लापता है। मृतकों में रोहित कुमार, चंद्रजीत कुमार और अमन कुमार शामिल हैं। ये सभी एक ही गांवो के निवासी थे। मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है ।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित