समस्तीपुर जिले की बड़ी खबर, चौर के गड्ढे में 05 वर्षीय बालक का शव तैरते हुए मिला, हत्या की आशंका

समस्तीपुर जिले की बड़ी खबर, चौर के गड्ढे में 05 वर्षीय बालक का शव तैरते हुए मिला, हत्या की आशंका

विभूतिपुर से रंजीत कुमार की रिपोर्ट 

                                चौर में पानी में तैरते बच्चे का शव

विभूतिपुर/ समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 जून,2020 ) । समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना अंतर्गत कल्याणपुर उत्तर पंचायत ( मिल्की गढ़) वार्ड नंबर 01 के चौर में एक 05 वर्षीय बच्चे का शव तैरते हुए मिला। बच्चे का शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गया। लोगों ने गढ्ढे से बच्चे के शव को निकाला। बच्चे के मुंह पर चाकू का दो-तीन निशान था।

                            विलखती मृत बच्चे की मां

स्थानीय लोगों का कहना था कि बच्चे को हत्या कर पानी से भरे गड्ढे में फेंका गया है। वही मृत बच्चे की पहचान कल्याणपुर उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर एक निवासी भोला श्रीवास्तव के 5 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार के रूप में हुआ। इसकी सूचना विभूतिपुर थाने को दी गई। सूचना मिलते ही चौकीदार अजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर बच्चे के शव को लेकर विभूतिपुर थाने ले आए जहां से पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया गया। वहीं मृत बच्चे की मां ने बताई कि बच्चा कल खेलते खेलते 4:00 बजे से ही गायब हो गए थे। काफी खोजबीन के बावजूद भी बच्चा नहीं मिला। आज सुबह जब गांव के ही कुछ लोग सुबह शौच के लिए गए तब बच्चे के शव को गढ्ढे में तैरते हुए देखा। वहीं बच्चे के इस तरह की निर्मम हत्या से बच्चे के मां रो रो कर वैसुध हो रही थी। वही गांव के लोगों का कहना था कि यह अवोध बच्चा किसी का क्या बिगाड़ा। मृत बच्चे का पिता परिवार को चलाने के लिए गुड़गांव में मजदूरी करते हैं। घर पर सिर्फ बच्चे की मां और एक छोटी बहन थी।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा संवाद सूत्र रंजीत कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित ।

Published by Rajesh kumar verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित