काजी डुमरा गांव की एक युवक की कोयंबटूर मद्रास में हुई मौत
काजी डुमरा गांव की एक युवक की कोयंबटूर मद्रास में हुई मौत
युवक की शव के गांव पहुंचते ही परिवार वालों में मचा कोहराम
परिवार सहित माता-पिता एवं उनके दोनों बहन को रो-रो कर बना हुआ है बुरा हाल
शिवाजीनगर से पुनीत मंडल की रिपोर्ट
शिवाजीनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 19 अगस्त, 2020 ) । शिवाजी नगर प्रखंड के अंतर्गत रोसरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर पंचायत के काजी डुमरा गांव की एक युवक की कोयंबटूर मद्रास में हुई मौत उनके पैतृक गांव काजी डुमरा में मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम छा गया और आज सुबह 7:00 बजे उस युवक की शव उनके गांव पहुंचते ही उनके परिवार वालों में कोहराम समझ गया ।
उनके माता-पिता एवं उनके दोनों बहन को रो-रो कर बुरा हाल बना है उस युवक की पहचान रोशन कुमार पासवान उम्र 20 बताया जा रहा है उनके पिता प्रमोद पासवान 45 माता फुलो देवी 42 उस युवक के बड़ी बहन अमृता कुमारी उम्र 23 वर्ष उस से छोटी बहन निशु कुमारी उम्र 18 साल उन सभी परिवार वालों को उसी रोशन कुमार के ऊपर ही सारी जिम्मेवारी थी ।
वह भी जिम्मेवारी ऊपर वाले ने छीन ली घर का एक ही चिराग था वह भी चिराग बुझ गया है उनके पिताजी का कहना है कि मेरे लड़का को जो ठेकेदार यहां से ले गया था वह ठेकेदार उनके मौत के बाद वहां से भाग निकले वहां के पुलिस वाले ने अपने कब्जे में लेकर जो भी क्रियाकलाप था करके वह शव को उनके घर तक भिजवा दिए हैं ।
समस्तीपुर कार्यालय से पुनीत मंडल की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti...
Comments