बाढ़ की पानी में डुबने से 18 वर्षीय नवयुवक की हुई मौत परिजनों में छाया मातम का माहौल

बाढ़ की पानी में डुबने से 18 वर्षीय नवयुवक की हुई मौत

परिजनों में छाया मातम का माहौल

             शव के पास शोकाकुल परिजन के साथ ग्रामीण

दरभंगा जिला ब्यूरो चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट 

दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 जुलाई,2020 ) । बाढ़ की पानी में डुबने से 18 वर्षीय नवयुवक की हुई मौत, परिजनों में छाया मातम का माहौल। बताया जाता हैं की दरभंगा जिले के बहेड़ी प्रखंड अन्तर्गत अटहर दक्षिणी पंचायत के बघौल गांव में बाढ़ की पानी मे डूबने से संजीव मंडल के अठारह वर्षीय पुत्र सन्नी मंडल की मौत हो गई। मालूम हो की कमला नदी के बांध टूटने से ऐ गांव में विगत दो दिन से बाढ़ की पानी से घिरा है। सन्नी अपने घर के निकट वर्षा में स्नान करने निकला था। इसी क्रम में पांंव पिछलने से वह सड़क किनारे गड्ढे में गहरे पानी की चपेट मे आने से डूब गया।

उसे तैरना नही आता था ।आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया। स्थानीय चिकित्सक द्वारा उपचार किया ।हालत बिगड़ते देख समाज सेवी सूर्य मोहन झा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहेड़ी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 बीड़ी महतो को एंबुलेंस भेजने के लिये कॉल किया जो की एंबुलेंस दो किलो मीटर पर आकर लगा हुआ था उसे खाट पर लादकर बाढ़ के पानी से बाहर करीब एक किलोमीटर तक ले जाया गया इसी बीच उसने दम तोड़ दिया । वह दो भाई और एक बहन में सबसे छोटा था । पिता दिल्ली में मजदूरी करते है । सन्नी की मौत के बाद माता अनिता देवी, भाई हेमंत मंडल, बहन तुलसी कुमारी, दादी दाई जी देवी,  एवं दादा खोखाई मंडल की रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।गांव के लोगों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti....

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित