शौचालय जाने के दरम्यान गहरे पानी में डूब जाने से हुई एक नवयुवक की दर्दनाक मौत
शौचालय जाने के दरम्यान गहरे पानी में डूब जाने से हुई एक नवयुवक की दर्दनाक मौत
दरभंगा जिला ब्यूरो चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
शौच जाने के दरम्यान पानी में डुबने से हुई मौत
दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 अगस्त, 2020 ) ।शौचालय जाने के दरम्यान गहरे पानी में डूब जाने से हुई एक नवयुवक की दर्दनाक मौत । मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि दरभंगा जिला के बहेरी थानांंतर्गत हथौड़ी दक्षिणी पंचायत के कुमराडीह गांव के 21 वर्षीय धर्मवीर राम पिता राम राजी राम, माता का नाम डोमनी देवी, जिसका दो भाई एवं 6 बहन है । वो आज सुबह में लगभग 5:00 बजे शौच जाने के दरम्यान गहरे पानी में डूब गया जिससे उसका मौत हो गया । उसके मौत की खबर फैलते ही परिवार के साथ ही गांव के लोगों में कोहराम मच गया और आनन-फानन में बहेड़ी थाना को सूचना दिया गया । बहेरी थाना अध्यक्ष ने अपने दल बल के साथ पहुंच कर शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डी. एम. सी. एच भेज दिया गया ।
समस्तीपुर कार्यालय से चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti...
Comments