अनुमंडल क्षेत्र के उच्च विद्यालय बारसोई घाट में बनाए गए क्वॉरेंटाइन केंद्र ।

अनुमंडल क्षेत्र के उच्च विद्यालय बारसोई घाट में बनाए गए क्वॉरेंटाइन केंद्र  

कटिहार ब्यूरो जगन्नाथ दास की रिपोर्ट

               कोरेंटाईन मजदूरों को प्रमाणपत्र जारी कर किया गया मुक्त

बारसोई /कटिहार, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 मई,20 )।  प्रवासी मजदूरों मैं से 10 प्रवासी मजदूरों को पीएससी प्रभारी डॉक्टर उस्मान गनी एवं अभियंता प्रभारी रवि कुमार ने चिकित्सीय जांच के बाद  मुक्त कर विभिन्न पंचायतों के साथ-साथ अपने गांव चले गए अंचलाधिकारी संजय कुमार अभियंता स प्रभारी रवि कुमार ने पत्रकारों को बताया की 14 दिन से इस केंद्र में रह रहे थे सरकार के गाइडलाइन के अनुसार देखभाल किया जा रहा था वही इस केंद्र में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं 10 मजदूर पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर अनुमंडलीय अस्पताल पीएससी प्रभारी उस्मान गनी ने चिकित्सीय जांच के बाद छुट्टी दे दी घर जा रहे हैं प्रवासी मजदूरों में काफी खुशी देखी गई और इन लोगों को जांच रिपोर्ट भी दी गई ताकि अपने गांव में किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो प्रवासी मजदूरों के साथ ही उनके परिवार वालों में भी काफी खुशी देखी गई । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा जगन्नाथ दास की रिपोर्ट प्रकाशित ।
 Published by Rajesh kumar verma

Comments