परोरिया पंचायत में होम क्वारंटाइन के नियमों की उड़ाई जा रही खुलेआम धज्जियांं

परोरिया पंचायत में  होम क्वारंटाइन के नियमों की उड़ाई जा रही खुलेआम  धज्जियांं 

हसनपुर संवाददाता बिपिन कुमार की रिपोर्ट 

                           होम क्वारेंटाईन में रहने वाला व्यक्ति 

                  बना रहा सैलून में लोगों की दाढ़ी 

हसनपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज कार्यालय 01 जून,2020 ) । हसनपुर प्रखंड के परोरिया पंचायत में  होम क्वारंटाइन नियम की उड़ाई जा रही खुलेआम धज्जियांं । बताया जाता है कि प्रखंड के परोरिया पंचायत के वार्ड नंबर  12 मेंं दिल्ली जैसे रेड जोन से आये राम  ठाकुर पिता  उपेंद्र  ठाकुर जिन्हेंं होम क्वारंटाइन मेंं रहना था । लेकिन वे खुलेआम सैलून मेंं नाई का काम कर रहे है और पंचायत वासियों की दाढ़ी बाल बनाने का कार्य कर रहे हैं । 



स्थानीय मुखिया एवं वार्ड सदस्य को जब इस सबंध मेंं  फ़ोन  पर जानकारी दी गयी तो वो नजर अंदाज कर दिए । वहीं स्थानीय लोगो मेंं कोरोना जैसी  वैश्विक महामारी मेंं 27- 05- 2020 को दिल्ली से आये लोगो को सैलून मे काम करने से लोग बीमारी को लेकर आशंकित नजर आ रहे है । कहना है कि अगर ऐ व्यक्ति होमक्वारेंटाईन नहीं रहा और प्रशासन ने इसका जांच नहीं किया तो हो सकता है कि हमलोग इस महामारी की शिकार हो जाऐ जिससे आशंकित है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिपिन कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित ।Published by Rajesh kumar verma  

Comments