कानपुर शेल्टर होम में 57 कोरोना पॉजिटिव लड़कियों में 5 प्रेगनेंट, अर्पणा मिश्रा ने योगी सरकार को घेरा

कानपुर शेल्टर होम में 57 कोरोना पॉजिटिव लड़कियों में 5 प्रेगनेंट, अर्पणा मिश्रा ने योगी सरकार को घेरा

अधिकतर शेल्टर होम में यौन उत्पीड़न के मामले भाजपा शासित राज्यों से ही क्यों आते हैं? : अर्पणा मिश्रा

समस्तीपुर कार्यालय 

कानपुर,उत्तरप्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 जून,2020 ) । कानपुर के एक शेल्टर होम में 57 लड़कियां कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं, इनमें से 5 प्रेगनेंट भी हैं। मिडिया रिपोर्टों के अनुसार 5 प्रेगनेंट युवतियों में से 1 एड्स से भी पीड़ित है। इस मामले के सामने आते ही देश भर की सियासत में उथल-पुथल मच गया है। शेल्टर होम के संचालकों के साथ साथ राज्य सरकार पर भी सवाल उठ रहे हैं। आम आदमी पार्टी की छात्र विंग "छात्र युवा संघर्ष समिति" (सीवाईएसएस) की बिहार राज्य सह प्रभारी अर्पणा मिश्रा ने भी इस मामले पर मिडिया को ब्यान दिया है।

अर्पणा ने कहा है कि देश भर में शेल्टर होम के अंदर बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न के मामले लगातार सामने आ रहे हैं मगर केंद्र और राज्य सरकार इसको लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। ज़्यादा तर मामले में सरकारी संरक्षण में बच्चियों के सथ बलात्कार कराया जा रहा है। बिहार के अंदर भी मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड जैसी शर्मनाक घटना सामने आई थी जिसे जाँच के नाम पर ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। अर्पणा ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए सवाल पुछा है कि अधिकतर शेल्टर होम में यौन उत्पीड़न के मामले भाजपा शासित राज्यों से ही क्यों आते हैं? योगी आदित्यनाथ को जवाब देना चाहिए कि उनके शासन में बच्चियों के इज़्ज़त के साथ खिलवाड़ होता रहा और क्यूं उनका सरकारी तंत्र खामोश हो कर दरिंदों को संरक्षण देता रहा?  अर्पणा ने इस मामले की उच्च स्तरीय जाँच कमिटी द्वारा जाँच कराने की मांग की है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित