मोरवा में पहुंचे प्रवासी मजदूर,आइसोलेशन सेंटरों में किया गया भर्ती

मोरवा में पहुंचे प्रवासी मजदूर,आइसोलेशन सेंटरों में किया गया भर्ती

दीपक कुमार शर्मा की रिपोर्ट 

मोरवा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 मई,20 )। मोरवा प्रखंड में दूसरे प्रांतों में रहने वाले प्रवासी मजदूरों का आना शुरू हो गया है। शनिवार की शाम देश के विभिन्न प्रांतों से 10 प्रवासी मजदूर पहुंचे। जबकि रविवार को गाजियाबाद एवं वर्धमान से 5 प्रवासी मजदूर मोरवा पहुंचे हैं। बीडीओ शिवशंकर राय कं अनुसार, आने वाले सभी लोगों को समस्तीपुर में जांच के बाद मोरवा पहुंचने के साथ ही गुनाई बसही , पुरुषोत्तमपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आइसोलेशन सेंटरों में भर्ती कराया गया है। सीओ भोगेंद्र प्रसाद यादव के अनुसार सभी को मास्क, गमछा , लूंगी , थाली सहित सारी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई है। मोरवा प्रखंड के आइसोलेशन सेंटरों में भर्ती लोगों की संख्या 40 हो चुकी है। बीडीओ शिवशंकर राय के अनुसार दूसरे प्रांतों से लोगों के आने की संभावना को देखते हुए डीएम के आदेशानुसार प्रखंड मुख्यालय के इर्द-गिर्द और भी आइसोलेशन सेंटर बनाए जाएंगे। समस्तीपुर कार्यालय से दीपक कुमार शर्मा की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Comments