जिलाधिकारी समस्तीपुर ने कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु VC के जरिये किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बाद दिए पदाधिकारियों को दिशा निर्देश

जिलाधिकारी समस्तीपुर ने कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु VC के जरिये किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बाद दिए पदाधिकारियों को दिशा निर्देश

समस्तीपुर ब्यूरो अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट

सर्व साधारण लोगों के बीच मेंं मास्क वितरण हेतु वार्ड सदस्यों के माध्यम से लोगों की सूची प्राप्त कर जीविका से मास्क निर्माण के क्षमता अनुसार वितरण की प्रणाली तैयार करने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को जिलाधिकारी ने दिया ।

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 मई,20 )। समस्तीपुर जिले के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु VC के जरिये किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की । उपरांत बाद दिए पदाधिकारियों को दिशा निर्देश ।

 बताया जाता है कि समाहरणालय के वीसी कक्ष में Covid19 के संक्रमण रोकने हेतु बनाए गए सभी कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी, समस्तीपुर सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सिविल सर्जन, नजारत उप समाहर्ता,जिला पंचायत राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे। विडियों कॉन्फ्रेंस में जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड क्वारांटिन कैंप में real time पंजीकरण करने का निदेश क्वारांटिन कैंप के प्रभारी पदाधिकारी को दिया। इसके साथ ही जिला पदाधिकारी ने सभी वरीय पदाधिकरी से उनके द्वारा प्रखंड स्तरीय क्वारांटिन कैंप के निरीक्षण की जानकारी लिया और समीक्षा की। 


बाहरी व्यक्तियों का क्वारांटिन कैंप में प्रवेश वर्जित है। ऐसी सूचना मिलने पर उन पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश जिला पदाधिकारी ने दिया। साथ ही जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से मास्क निर्माण/वितरण स्ट्रेटजी का जानकारी लिया और जन प्रतिनिधि/मुखिया से इस बिंदु पर बैठक कर विचार विमर्श करने का निदेश दिया। इसके साथ ही जिला पदाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी से उनके अंतर्गत क्वारांटिन कैंप की क्षमता और वर्तमान में आवासित व्यक्तियों की जानकारी लिया। साथ ही जिला पदाधिकारी ने पूर्व में स्थापित पंचायत स्तरीय क्वारांटिन कैंप को चयनित कर पुनः स्थापित करें। 
इस संबंध में जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को मुखिया के साथ बैठक कर विचार विमर्श करने के साथ ही कहा कि और बाहर से आने वाले प्रवासियों को उनके ही पंचायत में रखेंगे। इन सभी पंचायत स्तरीय क्वारांटिन कैंप में सरकारी कर्मी/शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति करने का निदेश जिला पदाधिकारी ने बीडीओ को दिया। इसके साथ ही
इन सभी क्वारांटिन कैंप में शौचालय, मच्छरदानी, पेय जल, गद्दा, तोशक, भोजन, दूध, आदि की व्यवस्था करने का निर्देश जिला पदाधिकारी ने दिया।
सर्व साधारण लोगों के बीच मेंं मास्क वितरण हेतु वार्ड सदस्यों के माध्यम से लोगों की सूची प्राप्त कर जीविका से मास्क निर्माण के क्षमता अनुसार वितरण की प्रणाली तैयार करने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया। वहीं उन्होंने बताया कि जिला में रेलवे ट्रांस्पोर्ट कोषांग का गठन किया गया है जिसमे रेल प्रशासन द्वारा जिला प्रशासन को रेल के आवागमन की जानकारी उपलब्ध कराएंगे और रेलवे स्टेशन में सभी व्यवस्था जैसे शौचालय, प्रतीक्षालय एवं अन्य सेवा सुनिश्चित कराएंगे। समस्तीपुर कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar Verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित