अंचलाधिकारी ने किया क्वारेंटाईन सेंटर के साथ ही भर्ती मरीजों का निरीक्षण

अंचलाधिकारी ने किया क्वारेंटाईन सेंटर के साथ ही भर्ती मरीजों का निरीक्षण
   क्वारेंटाईन सेंटर  का निरीक्षण करते अंचलाधिकारी

शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट 

वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 मई, 20 )।वारिसनगर के सीओ भुनेश्वर झा ने सभी क्वारेंटाईन मरीजों के साथ ही सेंटर का भी निरीक्षण किया । जिसमें उच्च विद्यालय हजपुरवा, तथा सम्पातो देवी परियोजना उच्च विद्यालय का दौरा कर निरीक्षण किया । इसके साथ ही स्टाफ को निर्देश दिया कि किसी को कोई दिक्कत न हो साथ ही जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में एक अलग से हेल्थ चेकअप क्वारेंन्टाइसेंटर के रूप में, पंचायत सरकार भवन गोही को चिन्हित किया गया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट सम्प्रेषित । 
Published by Rajesh kumar verma

Comments