कोविड १९ मरीज की सेवा में बिहार सरकार से आगे पंजाब सरकार

 कोविड १९ मरीज की सेवा में  बिहार सरकार से आगे पंजाब सरकार

बहुत-बहुत धन्यवाद पंजाब सरकार का उज्जैन्त कुमार

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

पटना, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 मई, 2021) ! कोविड १९ मरीज की सेवा में पंजाब सरकार बिहार सरकार से आगे । उज्जैन्त कुमार ने जनक्रांति प्रकाशन को एक भेंट में बताया है की कोविड १९ मरीज की क्वारंटाईन सेंटर में देखभाल पंजाब सरकार बिहार सरकार से कहीं अच्छा कर रही है । उन्होंने बताया है कि सप्ताह दिन से क्वारंटाईन मेरे एक मित्र अशोक राय, जिला सुपौल के निवासी जो पंजाब में सिविल ईंजिनियर के पद पर कार्यरत हैं, उन्होंने फोन कर यह बताया कि बिहार सरकार के तुलना में पंजाब सरकार द्वारा काफी सराहनीय कदम उठाते हुये हर तरह से मदद पहुँचाया जा रहा है क्वारंटाईन होने बाद जितनी भी मेडिसिन है का मुहैया करवाने के साथ डॉक्टर के सलाह भी समय समय पर दिलवा रहे हैं। जिस मेडिसिन दवा कीट की कीमत १०,००० का है ।
पंजाब सरकार के कार्य की जितनी भी प्रशंसा की जाये, उतना ही कम है। बहुत-बहुत धन्यवाद पंजाब सरकार का उन्होंने किया है। साथ ही कहां है कि बिहार सरकार नसीहत ले पंजाब सरकार का और इसी तरह सुविधा बिहार में भी क्वारंटाईन मरीज को उपलब्ध कराए ताकी मरीज की हालत में सुधार हो और सरकार का नाम उच्चाई पर पहुंचे। 


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments