इलाज के दरम्यान ही कोरोना पीड़ित मरीज की हुई मौत, शौचालय में पड़ी मिली लाश परिजनों ने किया हंगामा
इलाज के दरम्यान ही कोरोना पीड़ित मरीज की हुई मौत, शौचालय में पड़ी मिली लाश परिजनों ने किया हंगामा
जनक्रान्ति कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट
डीएमसीएच में कोरोना मरीज की मौत को लेकर परिजनों ने किया हंगामा मौके पर पहुंची पुलिस
दरभंगा,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11 अप्रैल, 2021)। दरभंगा डीएमसीएच आज रविवार को एक बार फिर से रन क्षेत्र में बदल गया। मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति का कोरोना का इलाज दरभंगा मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में चल रहा था।
कुछ घण्टों के बाद जब बहुत देर तक मरीज का कही कोई पता नहीं चल रहा था। इसके काफी तलाश करने के बाद कुछ ही देर में मालूम हुआ की शौचालय में कोरोना पॉजिटिव युवक की लाश मिली है। रविवार की सुबह जब परिजन युवक से मिलने आईसोलेशन वार्ड में गए तो वह वहां नहीं मिला।
जिससे हॉस्पिटल के अंदर और बाहर के कई कीमती सामान व शीशे क्षतिग्रस्त हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही सदर ,एसडीओ, राकेश कुमार गुप्ता अपने साथ दलबल को लेकर डीएमसीएच पहुंचते है। जल्द ही उन्होंने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस के अनुसार हॉस्पिटल के अंदर लगे शीशे के गेट और दीवार को क्षतिग्रस्त किया गया है।
जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिहार कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments