बिहार के न्यायिक क्षेत्र में फैली शोक की लहर क्यूल रेलवे मजिस्ट्रेट हुए कोरोना के शिकार

 बिहार के न्यायिक क्षेत्र में फैली शोक की लहर क्यूल रेलवे मजिस्ट्रेट हुए कोरोना के शिकार

जनक्रांति कार्यालय से स्टेट विधि चीफ ब्यूरो रविशंकर चौधरी,अधिवक्ता की रिपोर्ट

पटना, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 अप्रैल, 2021 ) । बिहार में कोरोना की स्थिति काफी भयावह होती जा रही है । जिससे हर किसी को सतर्क रहने की आवश्यकता है । आम हो या खास, गरीब हो या अमीर हर कोई वैश्विक महामारी कोरोना की चपेट में आ रहा है । बिहार में एक जज की मौत कोरोना से रूबन अस्पताल में हो गया । दिवगंत न्यायधीश बिहार न्यायिक सेवा के 28वीं बैच के अधिकारी मनीष कुमार थे । जो फिलहाल क्यूल में रेलवे मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात थे । गौरतलब हो कि 10 दिन पूर्व इनकी तबीयत बिगड़ गई थी । इसके बाद कोरोना जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए । रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें पटना के रूबन अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां उनका इलाज चल रहा था और मंगलवार को उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली और कोरोना से वे जंग आखिर में हार गए । बताते है कि क्यूल में रेलवे मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात मनीष कुमार मूल रूप से औरंगाबाद जिले के निवासी थे । इनके निधन के बाद बिहार के न्यायिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई और कई न्यायाधीश समेत समस्तीपुर जिला वकील संघ के अध्यक्ष किरण कुमारी, सचिव विमल किशोर राय अधिवक्ता, सत्यनारायणम, रमेश प्रसाद सिंह, रामाशीष राय, अरुण कुमार चौधरी, रवि शंकर चौधरी अधिवक्ता, विशेष लोक अभियोजक विनोद कुमार पॉस्को, जिला जज लोक अभियोजक हेमेंद्र कुमार इत्यादि सहित सैकड़ों अधिवक्ता सहित न्यायाधीश ने इनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया । वहीं शोकसंवेदना प्रकट करते हुऐ गणमान्यजनों ने कहा की वे एक सफल न्यायाधीश के साथ-साथ मृदुभाषी एवं सरल स्वभाव के व्यक्ति थे । उनका निधन बहुत ही दुखद है । उनके निधन से बिहार न्यायिक सेवा क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है । जिसकी भरपाई नहीं किया जा सकता है।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा राज्य विधि चीफ ब्यूरो रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित