प्रीपेड मीटर डेमो कराने को संघर्ष समिति ने जिलाधिकारी को स्मार-पत्र देकर पहल करने की जिला प्रशासन से मांग की

 प्रीपेड मीटर डेमो कराने को संघर्ष समिति ने जिलाधिकारी को स्मार-पत्र देकर पहल करने की जिला प्रशासन से मांग की



डेमो से आनाकानी के खिलाफ आंदोलन को विस्तार करेगी संघर्ष समिति- सुरेन्द्र


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

मीटर तेज चलने के कारण ही रिलायंस के दबाव में डेमो से भाग रही विभाग

मीटर ज्यादा उठने से ध्यान भटकाने के लिए विभाग जाड़े में युद्ध स्तर पर मीटर लगाना चाह रही है

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 नवंबर, 2021)। प्रीपेड मीटर को डेमो करने को लेकर विभाग द्वारा सारी प्रक्रिया पूरी करने मसलन पत्र निर्गत करने, विधुत अधिकारियों एवं आंदोलनकारियों का टीम बनाने, सूची सौंप देने, स्थान एवं दिनांक तय कर देने के बाद उपरी दबाव में डेमो करने से आनाकानी करने के खिलाफ संघर्ष समिति ने इस मामले में पहल कर डेमो कराने को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी को स्मार-पत्र सौंपकर डेमो करने तक मीटर लगाना बंद करने, पहले सरकारी अधिकारियों, कार्यालयों एवं आवासों में मीटर लगाकर जनता को संतुष्ट करने का मांग किया है ।

इसकी प्रतिलिपि अनुमंडलाधिकारी को भी दिया गया है ।
इस आशय की जानकारी देते हुए विधुत सुधार संघर्ष समिति के संयोजक सह चर्चित आंदोलनकारी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि विधुत विभाग मीटर डेमो को तैयार थी । लेकिन इसमें रिलायंस का सीम लगा है ।

अतिरिक्त फायदे के लिए रिलायंस द्वारा मीटर को तेज सेट किया गया है । रिलायंस के ही दबाव में विभाग डेमो करने से मुकर रही है । उन्होंने कहा कि इसमें तत्काल जिलाधिकारी से पहले करने की मांग की गई है ।
  उन्होंने कहा कि जाड़े का मौसम होने के कारण लोग एसी, कूलर, पंखा आदि बंद रखते हैं । ज्यादा बिल उठने की ओर लोगों का ध्यान नहीं जाएगा । इस साजिश के तहत विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर मीटर लगाया जा रहा हैं ।

 

हालांकि चहुंओर से जनता इसका विरोध कर रही है.  विभाग में नियमित शिकायत भी किया जा रहा है लेकिन विभाग शिकायत तक को अनसुना कर दे रही है । संघर्ष समिति जन भावना के साथ है और इस संघर्ष को मुकाम तक ले जाएगी ।

22 नवंबर को 11 बजे से चीनी मील चौक स्थित विधुत कार्यालय पर आहूत सर्वदलीय सत्याग्रह आंदोलन में बड़ी संख्या में भाग लेकर आंदोलन को सफल बनाने की आम- आवाम से आह्वान किया गया है ।

 
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित