गुप्त सूचना के आधार पर बिथान पुलिस को मिली सफलता वर्षो से फरार कुख्यात अपराधी हुआ गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर बिथान पुलिस को मिली सफलता वर्षो से फरार कुख्यात अपराधी हुआ गिरफ्तार
जनक्रांति कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट
अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक शहरियार अख्तर
समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 मई,2021 ) । समस्तीपुर जिला पुलिस प्रशासन को आज बड़ी सफलता मिली है। कई वर्षों से फरार कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार । बताते है कि समस्तीपुर जिला केे रोसड़ा अनुमंडल अंंतर्गगत बिथान थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी जो वर्षों से फरार चल रहे थे । कुख्यात अपराधी पांडव यादव उम्र( 28) वर्ष पिता शंकर यादव उर्फ बुट यादव को बिथान पुलिस ने गिरफ्तार किया है । बताते है कि उक्त अपराधी हसनपुर थाना क्षेत्र के साथ अंतर जिला बिहार राज्य के बेगूसराय,पूर्णिया में इसका नाम लंबित था । बिथान पुलिस टीम द्वारा टेंगराहा गायत्री मंदिर के सामने पुल के पास मोड़ पर लोडेड देशी पिस्टल (कट्टा ) एवं एक जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया।
उक्त गिरफ्तार कुख्यात अपराधी के बारे में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शहरियार अख्तर ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि हसनपुर थाना के मेदो चौक पर रामप्रवेश यादव के शव को रखकर ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम किया गया था। इस दौरान उपद्रवियों के साथ मिलकर ड्यूटी में तैनात हवालदार का लोडेड मैगजीन को छीनकर फरार हो गया था। जानवर व्यपारी के साथ लूटपाट एवं हत्या कर लाश को ईख के खेत में छिपा दिया था। ग्राम पंचायत सिहमा के मुखिया पुत्र रेवती रमण को बॉलीबॉल खेलने के दौरान शिव मंदिर के पास अपने भाई और अन्य सहयोगी के साथ मिल कर गोली मारकर हत्या कर दिया था। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शहरियार अख्तर ने बताया कि यह अपराधी कई कांडो में नामजद था। अनेकों बार प्रयास के बाद पुलिस पकड़ से गायब हो जाता लेकिन कड़ी मेहनत और बिथान पुलिस की साहसिक कार्य के कारण अपराधी को गिरफ्तार किया गया।
प
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments