शराब के नशे में धुत तीन शराब कारोबारियों को बहादुरपुर पुलिस ने लिया हिरासत में

 शराब के नशे में धुत तीन शराब कारोबारियों को बहादुरपुर पुलिस ने लिया हिरासत में

जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट


खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 सितंबर, 2021 ) । शराब के नशे में धुत ती शराब कारोबारियों को पुलिस ने लिया हिरासत में । बता दें कि बहादुरपुर पिकेट पुलिस के द्वारा संध्या गश्ती के दौरान गौराचक पंचायत के परास टोल के समीप शराब के नशे में धुत बैजू मुखिया को 05 लीटर देशी महुआ शराब, वहीं शंभु मुखिया को देशी महुआ शराब 15 लिटर व मदन मुखिया को 05 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। मिल रही जानकारी के अनुसार बहादुरपुर पिकेट प्रभारी अशोक कुमार सिंह के द्वारा अग्रिम कारवाई किया जा रहा है।

मालूम हो कि आये दिन अलौली के विभिन्न क्षेत्रों में शराब माफिया का बोलबाला हो गया है।जिस पर अंकुश लगाना पुलिस-प्रशासन के लिए एक चुनौती बन गया। छोटे-छोटे कारोबारी को पुलिस पकड़ का अपना नाम रौशन कर लेती है लेकिन बड़े-बड़े शराब माफिया को पकड़ने में दिलचस्पी नहीं दिखाई देती है।जबकि देशी महुआ शराब का कारोबार धड़ल्ले से अलौली के विभिन्न क्षेत्रों में चरम सीमा पर देखने को मिलता है।लेकिन कुछ ही वैसे कारोबारी है जिसका कमीशन नहीं पहुंचता है तो उसे जेल जाना पड़ता है नहीं तो बांकि आराम से अपना धंधा चलाता है। जबकि अलौली थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में बहुत अधिक मात्रा में अंग्रेजी शराब की होम डिलीवरी होता है लेकिन पुलिस को उसे पकड़ने में नाकामी ही मिलता है। इससे साफ जाहिर होता है कि बड़े-बड़े शराब माफिया को पकड़ने में दिलचस्पी नहीं लिया जाता है।और लिया भी कैसे जाएगा पहले ही पुलिस को कमीशन जो मिल जाता है ।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित