दिनदहाड़े अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने को लेकर मारवाड़ी बाजार में की आसिफ के मकान पर गोलीबारी में आधे दर्जन से अधिक लोग हुऐ जख्मी

 दिनदहाड़े अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने को लेकर मारवाड़ी बाजार में की आसिफ के मकान पर गोलीबारी में आधे दर्जन से अधिक लोग हुऐ जख्मी


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

घटनापरांत सूचना मिलने पर पहुंची नगर पुलिस प्रशासन आक्रोशित भीड़ को दिया आश्वासन


समस्तीपुर, बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 जून,2022)। समस्तीपुर शहर के बीचो बीच मारवाड़ी बाजार में हाजी साहब के लड़के हाजी खुर्रम, आसिफ के मकान बन रहा है जिससे दो से ढाई महीने से लगातार रंगदारी की मांग की जा रही थी और रंगदारी नहीं देने पर घर में घुसकर जान से मारने  की लगातार धमकी दी जा रही थी ।

धमकी की सुचना सदर dsp को 20 दिन पहले दी गई लेकिन कोई कार्यवाई नहीं की गई आसिफ ! बताते हैं कि मंगलवार दोपहर में दर्जनों लोगो ने हथियार और लाठी डंडा और रोड से प्रहार कर दिया जिसमे आधा  दर्जन लोग जख्मी हुए है जिसमे एक वयक्ति को पेट में गोली लगी है वही मोहम्मद असरफ  का पैर तोड़ दिया गया ।

हाजी खुर्रम के एक रिस्तेदार है बेलाल को भी काफी चोटे  लगी है सभी घायलों को समस्तीपुर सादर अस्तपताल में उपचार के लिए भेजा गया है ।

घटना के बाद मारवाड़ी बाजार के लगभग दुकाने  बंद हो गई और आसपास के लोग काफी दस्त में देखे गए है ।


आसिफ ने मिडिया से बताया की शहर के बीचो बीच पुलिस के रहते हुए इस तरह की घटना से हमलोग काफी डरे हुए है पुलिस को चाहिए की त्वरित कार्यवाई करके दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये ताकि शहरवासी अपने घर शहर मुहल्ले में सुरक्षित महसूस कर सके ।


घटना के बाद नगर थाना को सुचना दी गई तो मौके पर नगर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार राय घटना स्थल पर पहुंचे और घटना के संबंध में पीड़ित से बात किया और सुरक्षा का भरोसा दिया और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया तब जाकर आक्रोशित लोगों की भीड़ शांत हुई।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय से अर्णब आर्य की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।  

Comments