जनक्रांति खबर का हुआ असर -------------------------------------- रविवार को प्रसारित खबर का हुआ असर जिला पुलिस प्रशासन ने लिया संज्ञान कचहरी परिसर मार्ग में यत्र तत्र लगाए गए दुपहिया वाहनों को किया जब्त
जनक्रांति खबर का हुआ असर
--------------------------------------
रविवार को प्रसारित खबर का हुआ असर जिला पुलिस प्रशासन ने लिया संज्ञान कचहरी परिसर मार्ग में यत्र तत्र लगाए गए दुपहिया वाहनों को किया जब्त
जनक्रांति कार्यालय से विधि चीफ ब्यूरो रविशंकर चौधरी
पुलिस जीप पर जब्त दुपहिया लादते हुऐ पुलिसकर्मी
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिंदी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 जनवरी, 2021)। समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय के गेट सं० 02 के सड़क मार्ग में यत्र - तत्र सर्वत्र दुपहिया वाहन लगा रहने के कारण न्यायालय परिसर में आने-जाने न्यायर्थियों के साथ ही अधिवक्ताओं को हो रही है काफी कठिनाइयां की रविवार को प्रसारित खबर का हुआ असर । जिला पुलिस प्रशासन ने लिया संज्ञान कचहरी परिसर मार्ग में यत्र तत्र लगाए गए दुपहिया वाहनों को किया जब्त। बताया जाता है की यत्र तत्र लगा कर वाहन को चले जाने के बाद लोगों की बाईक को पुलिस जीप पर लादकर ले जाया गया थाने में ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से विधि चीफ राज्य ब्यूरो रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments